जयपुर.चुनावी मौसम में नेता और कार्यकर्ताओं के दल-बदल का कार्यक्रम जारी है. अब कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में ये नेता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ ही उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद दीया कुमारी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में प्रदेश कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश सचिव सत्यनारायण सिंघल, बिदासर की पूर्व प्रधान संतोष मेघवाल, देवगढ़ नगर पालिका की वाइस चेयरमैन रेखा सोनी, इसी क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सोनी, पूर्व कांग्रेस नेता दिनेश वैष्णव, कैलाश गर्ग, नरेश पानेरी के साथी कांग्रेस सेवा दल के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश जोशी और देवगढ़ से आने वाले हेमराज सिसोदिया और गुलशन नागी ने भाजपा का दामन थामा.
बीजेपी का दामन थामने वाले नेताओं में पीसीसी के निवर्तमान सचिव सत्यनारायण सिंह पूर्व में भाजपा में ही थे और संघ विचारधारा से भी जुड़े हुए थे, लेकिन 3 साल पहले उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामा और वहां जिस प्रकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में खींचतान चली उसके बाद भाजपा में वापस आना ही उचित समझा.