राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर में तेज आंधी के साथ आई बरसात से कई पेड़ और मकान हुए धराशायी, 2 की मौत, 1 घायल - weather change in jaipur

जयपुर में दोपहर बाद हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन बरसात ने कई जगह पर जमकर तबाही मचाई है. तेज गर्मी और उमस के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. वहीं बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

jaipur news,  rajasthan news,  etv bharat news,  strong storm in jaipur,  आमेर में तेज आंधी,  weather change in jaipur,  जयपुर में बारिश
कई पेड़ और मकान हुए धराशायी

By

Published : May 3, 2020, 8:25 PM IST

जयपुर.राजधानी में रविवार को हुई बरसात ने कई जगह पर जमकर तबाही मचाई है. जयपुर के आमेर इलाके में कई जगहों पर तेज तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाई लेकिन कई जगहों पर भारी नुकसान भी हुआ है. इस तूफानी बारिश से कई पेड़ और मकान धराशायी हो गए है.

बरसात ने कई जगह पर जमकर तबाही मचाई

आमेर इलाके में आंधी और बारिश से कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गए है. आमेर में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. कई जगह पर मकानों की दीवारें भी गिरने की घटनाएं सामने आई है. तेज बारिश और आंधी से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है, तो वहीं एक महिला गंभीर घायल हुई है.

पढ़ेंःकरौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

बता दें कि आमेर के सायपुरा इलाके में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई. खेत में काम करते समय महिला के ऊपर तेज आंधी के चलते पेड़ गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई. महिला सायपुरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं तेज आंधी और बरसात के कारण सायपुरा इलाके में ही दूसरी जगह पर एक मकान गिरने से महिला घायल हो गई. हालांकि किसी तरह से महिला की जान तो बच गई लेकिन गंभीर चोटें आई है.

गंभीर घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी है।. वहीं आमेर इलाके के आंकेड़ा डूंगर इलाके में मकान की दीवार गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. इसी तरह कई इलाकों में पेड़ और मकानों की दीवारें गिरने से कई घटनाएं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details