जयपुर.राजधानी जयपुर के नगर निगम आमेर जोन कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया. नगर निगम कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में आग लगने से कई फाइलें जलकर राख हो गई. आग लगने से कमरे के बाहर तक धुआं फैल गया था. इसके बाद नगर निगम कर्मचारियों को आग की सूचना मिली. नगर निगम कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. कर्मचारियों ने रिकॉर्ड रूम में रखी अन्य फाइलों और सामान को तुरंत बाहर निकाला.
वहीं कर्मचारियों की सजगता के चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया. कई फाइलें और रिकॉर्ड रूम का अन्य सामान कर्मचारियों ने जलने से बचा लिया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. रिकॉर्ड रूम में लगे पंखे के वायर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से आग फाइलों तक पहुंच गई. रिकॉर्ड रूम में रखी अलमारी में भी आग पहुंच गई, जिससे कई फाइलें जल गईं. हालांकि अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया गया है. निगम कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना अधिकारियों को दी है. कर्मचारियों ने आग को बढ़ने से पहले ही काबू पा लिया, जिसकी वजह से आग ज्यादा फैलने से बच गई.