जयपुर.एसीबी मुख्यालय के निर्देशन पर कोटा एसीबी इकाई द्वारा गुरुवार को डूंगरपुर जिले में रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर परिवहन विभाग द्वारा की जा रही अवैध वसूली का पर्दाफाश करते हुए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद इस पूरे प्रकरण में एसीबी ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है. एडीजी दिनेश एमएन के सुपर विजन में इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य निकलकर सामने आए हैं.
एसीबी द्वारा की जा रही जांच में परिवहन विभाग के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम उजागर हुए हैं, जिन पर निगरानी रखी जा रही है. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि रतनपुर बॉर्डर चेक पोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हुए परिवहन विभाग के उप निरीक्षक छगन मेघवाल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई.