जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच अब कांग्रेस के विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. शुक्रवार को दोपहर 3 बजे चार्टर्ड विमान के जरिए 53 विधायकों को जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना किया गया था. जिसके बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, गोविंद सिंह डोटासरा, दिव्या मदेरणा और अजय माकन भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे.
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी नेता इस दौरान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास जारी है. लेकिन कांग्रेस के बहादुर विधायकों की निष्ठा और प्रतिबद्धता पार्टी के प्रति है. ऐसे में पार्टी के प्रति उनके कर्तव्य को ना तो बीजेपी हिला पाई है और ना ही अब हिला पाएगी.
पढ़ें-जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान की 8 करोड़ बहादुर जनता के अस्मत और स्वाभिमान पर पहले भी हमला बोला है. 8 करोड़ लोगों के जनमत ने कांग्रेस की सरकार को चुना था. जिसे गिराने का दिल्ली से लेकर जयपुर तक भाजपाइयों द्वारा लगातार षड्यंत्र जारी है. सुरजेवाला ने कहा भाजपा जो करना चाह रही है, वह राजस्थान में नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी जान ले कि राजस्थान कभी हारा नहीं है. राजस्थान सदैव जीता है और राजस्थान की वीरभूमि सदैव विजय रहेगी.
पढ़ें-अब कांग्रेस का नया 'किला' होगा जैसलमेर...VICTORY का साइन दिखा रवाना हुए विधायक
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के साथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, दिव्या मदेरणा और अजय माकन भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग विधायकों के साथ ही जयपुर से जैसलमेर के लिए रवाना होंगे. हालांकि कुछ देर में विधायकों की दूसरी बस भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी और ऐसे में जो एयरक्राफ्ट जैसलमेर गए थे, वे अब जयपुर आने वाले हैं. जिनसे विधायकों को जयपुर से जैसलमेर ले जाया जाएगा.