जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे करीबी माने जाने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी अपने परिवार के सदस्यों पर लगे आरोपों के चलते (many Congress leaders has serious allegations) मुसीबत में फंस गए हैं. चाहे राजनीतिक उठापटक का समय रहा हो या सरकार किसी विवाद में फंसी हो. दोनों ही नेता सरकार के बचाव में सबसे आगे खड़े दिखाई देते थे. लेकिन अब परिस्थिति ऐसी बन गई है कि दोनों नेता खुद ही मुसीबत में फंस गए हैं.
महेश जोशी और महेंद्र चौधरी परिजनों पर लगे आरोपों के चलते विवादों में हैं. इसके साथ ही संयोग यह भी है कि दोनों के नाम "M" से शुरू होते हैं. दोनों ही नेता राजस्थान विधानसभा में सचेतक और मुख्य सचेतक के तौर पर एक ही सीट पर बैठते हैं, यहां तक की दोनों के सरकारी आवासों की दीवार भी एक ही है. संयोग यह भी है कि दोनों नेताओं पर मुसीबत भी परिजनों पर लगे आरोपों को चलते आई है. उप मुख्य सचेतक के भाई मोती सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी खुद पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के चलते आज पूछताछ के लिए दिल्ली नहीं पहुंचे तो उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी.
आरोपों से घिरे कई कई कांग्रेस नेता पढ़ें.कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने की इस्तीफे की घोषणा...सीएम को भेजा पत्र...प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
महेश, महेंद्र ही नही मलिंगा, घोघरा और जोहरी मीना पर भी लगे आरोपः प्रदेश के जलदाय मंत्री और मुख्य सचेतक महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर लगे दुष्कर्म के आरोपों के चलते मुसीबत में हैं. जबकि उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह पर शूटर की सहायता से भाजपा किसान मोर्चा नावा के पूर्व अध्यक्ष जयपाल पुलिया की हत्या के आरोपों के मामले में मुसीबत में फंस गए हैं. इनके साथ ही कई और कांग्रेस के विधायक कानून व्यवस्था के उल्लंघन के चलते या तो खुद या उनके परिजन मुसीबत में फंस चुके हैं.
आरोपों पर नेताओं की सफाई
महेंद्र चौधरी बोले न्याय के साथ हैंः नवा में नमक उत्पादक संघ एवं भाजपा किसान मोर्चा नावा के पूर्व अध्यक्ष जयपाल पुनिया की हत्या करवाने के आरोप कांग्रेस विधायक और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह चौधरी पर लगे हैं. आरोप है कि मोती सिंह ने शूटर बुलवाकर यह हत्या करवाई है. इस मामले में महेंद्र चौधरी के भाई मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें.Rajasthan Gangrape: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित तीन पर एफआईआर
महेंद्र चौधरी ने अपनी सफाई में ईटीवी भारत से कहा है कि वह कानून पर भरोसा करते हैं और न्याय के साथ हैं. उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में किसी भी थाने में उन पर कोई मामला पेंडिंग नहीं है. भाजपा और अन्य पार्टियों के नेता उन पर जो आरोप लगा रहे हैं उनकी जांच चल रही है. जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. महेंद्र चौधरी ने कहा कि केवल एफआईआर में नाम लिखवा देने से कोई आरोपी नहीं बन जाता है.
महेश जोशी के बेटे पर है आरोप मंत्री महेश जोशी के बेटे पर लटक सकती है गिरफ्तारी की तलवारःमंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म जबरन गर्भपात जैसे गंभीर मामलों में दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है. इस मामले में रोहित जोशी को आज दिल्ली में पुलिस के सामने पेश होना है. महेश जोशी अपनी सफाई में कह चुके हैं कि वह न्याय के साथ हैं. लेकिन रोहित जोशी अगर आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक जाएगी.
विधायक मलिंगा ने आरोपों को बताया बेबुनियादः कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर धौलपुर के बाडी में विद्युत निगम के एईएन से मारपीट और एससी-एसटी अत्याचार का मामला दर्ज हुआ है. जिसके चलते मलिंगा ने 11 मई को जयपुर में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कोरोना के चलते विधायक गिर्राज मलिंगा को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया. लेकिन अब मलिंगा को 17 मई को हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई है. मलिंगा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.
पढ़ें.मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल
घोघरा बोले कर्मचारियों को बंद करने में मेरा हाथ नहींः प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत डूंगरपुर की सुरपुर पंचायत में लगे शिविर में नाराज ग्रामीणों ने 17 मई को पंचायत कार्यालय पर ताला लगाया. जिसके चलते डूंगरपुर एसडीएम मणिलाल निरगम और तहसीलदार सुरेश चरपोटा ऑफिस में ही बंद हो गए. इसके बाद विधायक समेत ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे तक धरना दिया. इस दौरान यह तमाम सरकारी कर्मचारी बंधक के तौर पर कमरों में रहे. हालांकि विधायक गणेश घोघरा ने अपनी सफाई में कहा है कि अधिकारियों ने लोगों को बुलाया, लेकिन पट्टे नहीं दिए. जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने उनका दरवाजा बंद कर दिया और मुझे भी बैठा लिया. सरकारी कर्मचारियों को बंद करने में मेरा कोई हाथ नहीं है. हालांकि आज घोघरा ने विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया है.
जोहरी लाल मीणा के बेटे का नाम एफआईआर से हटाः कांग्रेस विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे को भी एक युवती ने दुष्कर्म में सह आरोपी बनाया था. हालांकि इस मामले में अब एफआईआर से विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे का नाम हट गया है.