राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना कालः जयपुर एयरपोर्ट पर किए गए कई बदलाव, यात्रियों की सुरक्षा का रखा जा रहा विशेष ध्यान - राजस्थान हिंदी न्यूज

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सर्तक है. जिसके चलते एयरपोर्ट पर कई बदलाव किये गए हैं. बता दें कि एयरपोर्ट पर बने पुराने अराइवल हॉल को बंद कर दिया गया है और एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को नए अराइवल हॉल के जरिए ही बाहर निकाला जा रहा है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
जयपुर एयरपोर्ट पर किये गए कई बदलाव

By

Published : May 27, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसी बीच 2 महीने के बाद देशभर में हवाई यातायात दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर अभी 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटों का संचालन ही किया जा रहा है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से इंतजाम भी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर बने पुराने अराइवल हॉल को बंद कर दिया गया है.

ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को नए अराइवल हॉल के जरिए ही बाहर निकाला जा रहा है. वहीं यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश के लिए पुराने ही डिपार्चर हॉल को उपयोग में लाया जा रहा है. हालांकि अभी नए डिपार्चर हॉल को सीटा सॉफ्टवेयर से नहीं जोड़ा गया है. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाले सभी यात्रियों को पुराने डिपार्चर हॉल के जरिए ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई और तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. आपको बता दें कि जहां लॉकडाउन से पहले एयरपोर्ट स्टाफ भी पुराने डिपार्चर हॉल से ही एयरपोर्ट के अंदर जाता था, तो अभी एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले स्टाफ के लिए भी रस्ते को बदल दिया गया है. अभी जयपुर एयरपोर्ट बने नए डिपार्चर हॉल के जरिए ही स्टाफ अंदर और बाहर आ जा सकता है.

एयरपोर्ट में जाने से पहले ही यात्रियों के बैग को किया जा रहा सैनिटाइज

आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले यात्रियों को एयरलाइन्स कंपनी के काउंटर से बोर्डिंग पास लेना पड़ता है. उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल के बाहर एक सैनिटाइज मशीन लगा रखी है. ऐसे में यात्री जब डिपार्चर हॉल पर पहुंचता है, तो यात्री के सामान को वहां पर सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद ही यात्री को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जाता है.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों की लगातार हो रही स्क्रीनिंग

जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद स्टाफ जब एयरपोर्ट पहुंचता है, तो नए डिपार्चर हॉल के जरिए स्टाफ को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जाता है, लेकिन प्रवेश देने से पहले एयरपोर्ट पर सीआईएसफ के कर्मचारियों द्वारा एयरपोर्ट के सभी स्टाफ और यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जाती है. ऐसे में यदि किसी भी यात्री का तापमान ज्यादा होता है, तो उसे एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details