जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इसी बीच 2 महीने के बाद देशभर में हवाई यातायात दोबारा शुरू हो गई है. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट पर अभी 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटों का संचालन ही किया जा रहा है, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से इंतजाम भी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर बने पुराने अराइवल हॉल को बंद कर दिया गया है.
ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों को नए अराइवल हॉल के जरिए ही बाहर निकाला जा रहा है. वहीं यात्रियों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश के लिए पुराने ही डिपार्चर हॉल को उपयोग में लाया जा रहा है. हालांकि अभी नए डिपार्चर हॉल को सीटा सॉफ्टवेयर से नहीं जोड़ा गया है. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाले सभी यात्रियों को पुराने डिपार्चर हॉल के जरिए ही एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई और तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. आपको बता दें कि जहां लॉकडाउन से पहले एयरपोर्ट स्टाफ भी पुराने डिपार्चर हॉल से ही एयरपोर्ट के अंदर जाता था, तो अभी एयरपोर्ट के अंदर जाने वाले स्टाफ के लिए भी रस्ते को बदल दिया गया है. अभी जयपुर एयरपोर्ट बने नए डिपार्चर हॉल के जरिए ही स्टाफ अंदर और बाहर आ जा सकता है.
एयरपोर्ट में जाने से पहले ही यात्रियों के बैग को किया जा रहा सैनिटाइज