राजस्थान

rajasthan

भाजपा प्रदेश नेताओं के कोरोना संक्रमण के चलते अटकी मोर्चा और प्रकल्पों की घोषणा

By

Published : Sep 10, 2020, 7:16 PM IST

भाजपा प्रदेश नेताओं के कोरोना संक्रमण के कारण मोर्चा, प्रकल्प और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा अटक गई है. माना जा रहा है कि जब तक भाजपा के प्रमुख नेता संक्रमण की चपेट से बाहर नहीं आएंगे, तब तक घोषणा हो पाना मुश्किल है.

Rajasthan BJP State Executive,  Rajasthan BJP leader news
भाजपा में अटकी मोर्चा और प्रकल्पों की घोषणा

जयपुर.प्रदेश भाजपा में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने मोर्चा, प्रकल्प और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा अटका दी है. संभवतः अब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद ही अब इन नियुक्तियों पर कवायद शुरू हो पाएगी. हालांकि, महिला और युवा मोर्चा सहित प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किए जाने वाले प्रमुख नेताओं के नामों पर मंथन शुरू हो चुका था, लेकिन इनकी घोषणा में एक पखवाड़े का समय और लग सकता है.

भाजपा में अटकी मोर्चा और प्रकल्पों की घोषणा

दरअसल, प्रदेश भाजपा के मुखिया सतीश पूनिया कोरोना की जद में आ चुके हैं. ऐसे में इन नियुक्तियों को लेकर यदि वो प्रदेश के अन्य प्रमुख नेताओं से चर्चा भी करें तो आखिर कैसे. हालांकि संगठनात्मक कामकाज को पूनिया वर्चुअल मीटिंग कर निपटा रहे हैं, लेकिन नियुक्तियों का काम इस तरह हो पाना संभव नहीं होगा.

पढ़ें-जयपुरः बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम, जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

वहीं, प्रदेश के अन्य प्रमुख नेताओं से चिंतन और मनन के साथ इन नामों को अंतिम रूप दिया जाना है, उनके भी लगातार कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. फिर चाहे प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ हो या प्रदेश से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री. अब तो पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद यह घोषणा और नियुक्ति होनी है, जब तक वे संक्रमण की चपेट से बाहर नहीं आएंगे तब तक घोषणा हो पाना मुश्किल है.

संगठन में सैकड़ों नियुक्ति होना है शेष

प्रदेश भाजपा में कुछ समय पहले प्रदेश टीम की ही घोषणा हो पाई है, जबकि पार्टी के अग्रिम मोर्चे जिनमें युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के साथ अल्पसंख्यक मोर्चा की घोषणा होना प्रमुख है. इसी तरह प्रकल्पों की बात की जाए तो 12 से अधिक प्रकल्प और विभागों की भी घोषणा होना शेष है, जिनमें कई लोगों को पद देकर समायोजित किया जा सकता है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को अपने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की भी घोषणा करनी है, जिनमें 100 से अधिक स्थायी और इतने ही अस्थायी आमंत्रित सदस्यों की घोषणा शामिल है.

ये प्रदेश भाजपा नेता आ चुके हैं कोरोना चपेट में...

बीजेपी के प्रदेश से जुड़े सभी टॉप लीडर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का नाम प्रमुख है. वहीं, राजस्थान से आने वाले तीनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी का नाम तो शामिल है ही, वहीं सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राजेंद्र गहलोत और बीजेपी के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी फिलहाल जयपुर में ही कोरोना का उपचार करवा रहे हैं. वहीं, विधायक चंद्रभान और हमीर सिंह भायल भी अपने क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उपचार करवा रहे हैं. साथ ही संगठन से आने वाले प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सचिव और पूर्व संसदीय सचिव रहे जितेंद्र गोठवाल, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के साथ ही विधायक पब्बाराम विश्नोई और अनीता भदेल पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details