जयपुर.राजधानी के मानसरोवर में 22 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े सिटी पार्क का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इसमें 18 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में सिटी पार्क और चार लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फाउंटेन स्क्वायर बनाया जाएगा. इसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, आवासन मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत और आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये पार्क 52 एकड़ जमीन पर बनेगा, जो सेंट्रल पार्क से भी बड़ा होगा. कोरोना काल में आवासन मंडल ने पार्क की पूरी प्लानिंग कर इसकी साफ-सफाई और मिट्टी डलवाने का टेंडर किया, जिसे लेकर यूडीएच मंत्री ने मंडल टीम को साधुवाद किया. साथ ही बताया कि यहां करीब 15 छोटे-बड़े स्ट्रक्चर थे, जिन्हें हटाने का काम किया गया है. अब मानसून के चलते यहां बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःExclusive: राजस्व अर्जित करना और Pending Project को पूरा करना प्राथमिकता : जेडीसी गौरव गोयल