राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

52 एकड़ पर बनने वाला प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा मानसरोवर का City Park : धारीवाल - mansarovar city park

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सोमवार को मानसरोवर योजना में बनाए जा रहे सिटी पार्क और फाउंटेन स्क्वायर परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्क में इस्तेमाल होने वाले पत्थरों को बदलने के निर्देश दिए. साथ ही कोरोना काल में पार्क की पूरी प्लानिंग किए जाने को लेकर हाउसिंग बोर्ड की जमकर तारीफ भी की.

सिटी पार्क जयपुर  मानसरोवर जयपुर  सेंट्रल पार्क  jaipur housing board  जयपुर की खबर
प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा मानसरोवर का सिटी पार्क

By

Published : Jul 7, 2020, 2:39 AM IST

जयपुर.राजधानी के मानसरोवर में 22 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े सिटी पार्क का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इसमें 18 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में सिटी पार्क और चार लाख वर्ग फीट क्षेत्र में फाउंटेन स्क्वायर बनाया जाएगा. इसे लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, आवासन मंडल अध्यक्ष भास्कर ए सावंत और आयुक्त पवन अरोड़ा के साथ मौके का निरीक्षण करने पहुंचे.

प्रदेश का सबसे बड़ा पार्क होगा मानसरोवर का सिटी पार्क

इस दौरान उन्होंने परियोजना के निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ये पार्क 52 एकड़ जमीन पर बनेगा, जो सेंट्रल पार्क से भी बड़ा होगा. कोरोना काल में आवासन मंडल ने पार्क की पूरी प्लानिंग कर इसकी साफ-सफाई और मिट्टी डलवाने का टेंडर किया, जिसे लेकर यूडीएच मंत्री ने मंडल टीम को साधुवाद किया. साथ ही बताया कि यहां करीब 15 छोटे-बड़े स्ट्रक्चर थे, जिन्हें हटाने का काम किया गया है. अब मानसून के चलते यहां बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःExclusive: राजस्व अर्जित करना और Pending Project को पूरा करना प्राथमिकता : जेडीसी गौरव गोयल

उन्होंने कहा कि यहां वुडलैंड पार्क, मीडो गार्डन, लेब्रिनिथ गार्डन, चिल्ड्रन पार्क, कलर गार्डन, फर्न हाउस गार्डन जैसे कई पार्क देखने को मिलेंगे. जहां थीम बेस्ड प्लांटेशन किया जाएगा. जबकि फाउंटेन स्क्वायर में आमजन के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल फाउंटेन होगा. जहां प्रोजेक्टर के माध्यम से फाउंटेन पर संगीत के साथ-साथ लघु चलचित्र भी प्रदर्शित होंगे.

यह भी पढ़ेंःजयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 40 वाहन जब्त, अब तक 18,071 वाहन जब्त, 1.53 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना

बता दें कि इस पार्क में लगभग 3.5 किलोमीटर लंबा क्ले सैंड का 20 फीट चौड़ा जॉगिंग और वॉकिंग ट्रेक का निर्माण किया जाएगा, साथ ही तीन प्रमुख गेट होंगे. जहां पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. पार्क के चारों तरफ फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह रखी गई है. वहीं सेंट्रल पार्क की तर्ज पर यहां भी राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा. इसके अलावा कोविड- 19 महामारी को देखते हुए सेनेटाइजेशन स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details