जयपुर.राजधानी में मानसागर झील पर 23वां इंडियन बर्ड फेयर का शुभारंभ किया गया. गुलाबी नगरी में आयोजित इस दो दिवसीय पक्षी मेले में हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों और पक्षी प्रेमियों ने हिस्सा लिया. वहीं, अस मेले में पक्षी विशेषज्ञ, स्थानीय लोग और सैलानी भी पंहुचे. स्कूली बच्चों और सैलानियों ने दूरबीन के जरिए कई प्रकार की प्रजातियों के पक्षियों को निहारा. इस मेले में पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण का भी संदेश दिया गया. पहली बार इस पक्षी मेले का आयोजन 1997 में शुरू किया गया था.
इस दौरान दूरबीन के जरिए बच्चों को पक्षी दिखाकर उनकी पहचान करना भी सिखाया गया. हर साल यह पक्षी मेला खास उद्देश्य को समर्पित होता है. वहीं, इस मेले में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले 70 से अधिक प्रजातियों के जलीय पक्षियों के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है. पक्षी मेले में आने वाले स्कूली बच्चों को दूरबीन से पक्षी दिखाकर उनके बारे में जानकारियां भी दी जा रही है. इस पक्षी मेले में देश भर के कई पक्षी विशेषज्ञ भी भाग ले रहे है. इसके आयोजन से मानसागर का जीर्णोद्धार भी हुआ है. यहां पर अब विदेशी पक्षी भी प्रवास पर आने लगे हैं.
पढ़ें- रोमांचक दौर में पहुंचा राजस्थान-बंगाल रणजी मुकाबला
पक्षी मेले के दौरान जलीय पक्षियों के संरक्षण पर ओपन एयर सेशन, क्विज, पेंटिंग्स, टैटू सहित कई गतिविधियां भी आयोजित की गई. 23 सालों से लगातार टूरिज्म एंड वाइल्डलाइफ सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से इस पक्षी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जयपुर जू के साथ विदेशी संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है.