जयपुर.राजस्थान में उपचुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. सोमवार को राजस्थान कांग्रेस प्रभारी उपचुनावों की तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनकी मीटिंग सुजानगढ़ से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी मनोज मेघवाल से हुई. मनोज मेघवाल कांग्रेस नेता भंवरलाल मेघवाल के बेटे हैं. मीटिंग के बाद मनोज मेघवाल ने अपने नामांकन की तारीख को आगे खिसका दिया है. मेघवाल पहले 24 मार्च को नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. लेकिन अब वो संभवत 30 मार्च नामांकन दाखिल करेंगे.
पढे़ं:राजस्थान उपचुनाव: राजसमंद में भाजपा का टिकट तय करेगा कांग्रेसी उम्मीदवार का चेहरा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज मेघवाल ने कहा कि अजय माकन ने उनसे नामांकन की तारीख आगे खिसकाने के लिए कहा है. क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नामांकन के प्रोग्राम में शामिल होना चाहते हैं और उनका 24 मार्च को शामिल होने का प्रोग्राम नहीं बन पा रहा था. ऐसे में अब 30 तारीख को नामांकन भरा जा सकता है. मनोज मेघवाल की आज जयपुर में अजय माकन और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात हुई.