राजस्थान

rajasthan

पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह पहुंचे जयपुर

By

Published : Sep 7, 2019, 4:27 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री व राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे है. जहां वे निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

manmohan singh news, जयपुर न्यूज

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री व राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह विशेष विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे है. बता दें कि मनमोहन सिंह राजानी के किसी यूनिवर्सिटी के निजी कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए जयपुर आए हैं.

मनमोहन सिंह पहुंचे जयपुर

पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा के सांसद मनमोहन सिंह जयपुर एयरपोर्ट ओर पहुंच गए है. मनमोहन सिंह की अगवानी के जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. इस दौरान मनमोहन सिंह की की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए.

पढ़ें: बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

बता दें कि मनमोहन सिंह स्पेशल विमान के जरिए दिल्ली से जयपुर आए है. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर 2 बजे से 4 बजे तक के लिए नोटम का कार्य किया जाता है लेकिन आज एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से मनमोहन सिंह को विमान उतारने के लिए 20 मिनट की स्पेशल परमिशन भी ली गई है. सिंह राजधानी की लष्मीपति यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details