राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Reality Check: सख्ती का असर, चाइनीज मांझे का नया ठिकाना पुलिस थाना! - जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस धातु मिश्रित मांझे के उपयोग और खरीद-फरोख्त के साथ ही भंडारण करने वालों से सख्ती से निपट रही है. पुलिस ने चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग करने वालों की सूचना देने के लिए भी लोगों को जागरूक करने की बात कही है. जिसके बाद जयपुर में इसका असर भी देखने को मिल रहा है. मांझा विक्रेता भी अब चाइनीज मांझे का नया ठिकाना पुलिस थाना बता रहे हैं.

चाइनीज मांझे का रियलिटी चेक, Chinese Manjha Reality Check, jaipur police action on chinese manjha
चाइनीज मांझे का रियलिटी चेक...

By

Published : Jan 8, 2020, 2:00 PM IST

जयपुर.साल 2019 का आखिरी महीने में हुआ एक हादसा जयपुर वासियों को बड़ी सीख दे गया. दिसंबर में एक मासूम की मांझे से गर्दन कटने से हुई मौत के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके चलते मांझा बेचने और उपयोग में लेने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इस बीच ईटीवी भारत भी राजधानी के उन प्रमुख बाजारों में रियलिटी चेक करने पहुंचा, जहां मांझे का बेचा जाता किया जाता है.

चाइनीज मांझे का रियलिटी चेक...

सबसे पहले हमारी टीम जयपुर के प्रमुख पतंग बाजार हांडीपुरा पहुंची. जहां हमारे संवाददाता ने कई दुकानों पर चाइनीज मांझा खरीदना चाहा. यहां विक्रेताओं से मिलने वाला जवाब वाकई संतोषजनक था.

उन्होंने चाइनीज मांझी का पता पुलिस थाना बताया. तो कुछ ने चाइनीज मांझा को खरीदने और बेचने वाले को देश का गद्दार करार दिया. कुछ यही जवाब जालूपुरा और किशनपोल बाजार से मिले. जहां विक्रेताओं ने कहा कि चाइनीज मांझा थाने में ही मिलेगा.

ये पढ़ेंः Special: पाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डी का कहर, आखों के सामने चट कर दी किसानों की फसलें

ईटीवी भारत के इस रियलिटी चेक में जयपुर के मांझा विक्रेता पास हुए. वहीं पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि चाइनीज मांझा धातु सहित अन्य घातक सामग्रियों से बनाया जाता है.

ऐसे में मांझे के बिजली के तारों से छू जाने पर करंट प्रवाहित होने की आशंका है. जिसके चलते मौत हो सकती है. यही नहीं इसे बेज़ुबान पक्षी, जानवरों और राहगीरों की जान को भी खतरा बताया है. पुलिस ने अपील की है कि धातु मिश्रित मांजे के उपयोग से बचा जाए. और इसी को लेकर निगरानी भी बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details