राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में 'रार'...मनीष यादव बोले- नेतृत्व तय करे की संगठन बचाना है या सरकार

पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में निर्दलीय विधायकों के सामने ही कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशियों ने कहा कि टिकट निर्दलीयों के अनुसार नहीं बांटे जाएंगे, टिकट कांग्रेस के प्रत्याशियों के अनुसार बांटे जाएंगे. ये कहना कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे मनीष यादव का है. मनीष यादव ने कहा कि अब कांग्रेस नेतृत्व तय करे कि उन्हें संगठन बचाना है या केवल सरकार बचानी है.

मनीष यादव, Rajasthan News
मनीष यादव

By

Published : Aug 13, 2021, 7:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस मुख्यालय में पिछले 2 दिनों से 6 जिलों में होने वाले पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. लेकिन, इन बैठकों में सबसे प्रमुख बात कोई निकलकर आई तो वह यह थी कि टिकट जहां निर्दलीय, कांग्रेस समर्थित या बसपा से कांग्रेस में आये विधायक हैं, वहां टिकट किसके कहने पर दिया जाए.

गुरुवार को 4 जिलों की बैठक में तो यह मुद्दा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सामने भले ही किसी ने नहीं उठाया हो, लेकिन शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने ही शाहपुरा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े मनीष यादव ने यह कह दिया कि कांग्रेस पार्टी इन चुनावों में निर्दलीय विधायकों के कहने पर टिकट नहीं बांटे, बल्कि 2018 में जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे उनके कहने पर ही टिकट दिए जाएं.

मनीष यादव

मनीष यादव ने कहा कि हमने आज यह बात बैठक में उन निर्दलीय विधायकों के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष से रख दी है. हमने अपना पक्ष रख दिया है, अब पार्टी नेतृत्व को यह तय करना है कि उनकी जिम्मेदारी केवल सरकार बचाना है या फिर संगठन को बचाना है.

यह भी पढ़ेंःमोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी

शाहपुरा से कांग्रेस के टिकट पर 2018 में चुनाव लड़ चुके मनीष यादव ने कहा कि पार्टी ने हमें 2018 में टिकट दिया था और हमने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा. हम चुनाव हार गए, लेकिन अब हमारी विधानसभा में जो हमारी स्थिति है वह सबके सामने है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ हमारी विधानसभा में दुर्व्यवहार हो रहा है. 2018 में चुनाव लड़े कार्यकर्ताओं को सरकार में भी कोई स्थान नहीं मिला और संगठन में भी हमें कोई स्थान नहीं मिल रहा है. आज भी हमने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह बात रखी है कि पंचायत चुनाव के टिकट देने का काम अपने प्रत्याशियों से ही पार्टी करवाए, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में हम पर भरोसा जताया था.

बाबूराम नागर

यह भी पढ़ेंःमोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी

ऐसे में पार्टी के प्रधान और जिला प्रमुख बनाना हमारी जिम्मेदारी है और जिन कार्यकर्ताओं ने 2018 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन किया था, टिकट हमारे माध्यम से उन्हें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिया जाए. क्योंकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस के विधानसभा के प्रत्याशी ही लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्दलीयों को सरकार में मौका मिला है कम से कम संगठन में तो उन नेताओं को मौका दिया जाए जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा.

बाबू लाल नागर बोले- जिताऊ को कैंडिडेट को मिले टिकट

वहीं, मनीष यादव के बयान पर जवाब देते हुए निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने कहा का पंचायती राज चुनाव में टिकट वितरण का कोई झगड़ा नहीं है. अगर कांग्रेस की जीताने की सोच किसी की है तो टिकट का कोई झगड़ा होगा ही नहीं. उन्होंने कहा कि यह केवल कन्फ्यूजन की स्थिति है और अपरिपक्वता का मामला है. कई लोग मेच्योर नहीं होते हैं और बात समझते नहीं हैं.

बाबूलाल नागर ने कहा कि हम 30 साल से कांग्रेस का झंडा उठाकर चल रहे हैं, ऐसे में अगर कोई 15 दिन में यह सोच ले वहीं कांग्रेसी है तो कोई क्या कर सकता है. हम निर्दलीय विधायकों का कमिटमेंट है कि हम 5 साल तक कांग्रेस की सरकार का साथ दें. हमारा कमिटमेंट है कि जिला प्रमुख और प्रधान हम कांग्रेस के बनाएं. यह विधानसभा का चुनाव नहीं है हम सिंबल ऐसे व्यक्ति को ही देंगे जो चुनाव जीतने वाला हो. ऐसे में कोई भी ऐसे व्यक्ति को टिकट कैसे दे सकता है जो चुनाव हारे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details