जयपुर.दौसा घूसकांड प्रकरण में राजस्थान एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए गए IPS मनीष अग्रवाल 2 दिन की रिमांड पर हैं. मनीष अग्रवाल से एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि पूछताछ में आईपीएस मनीष अग्रवाल एसीबी जांच में अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे हैं. उनकी तरफ से एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा है.
अब Rajasthan ACB के अधिकारियों की ओर से अब दलाल नीरज मीणा और हाईवे का निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी के परिवादी और आईपीएस मनीष अग्रवाल को एक साथ आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही IPS मनीष अग्रवाल के घर पर छापेमारी के दौरान बरामद किए गए दस्तावेजों की जांच भी एसीबी कर रहे हैं. मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार करने के बाद उनके घर पर छापेमारी में वहां से दो पत्र भी बरामद किए गए. जिनमें पहला पत्र पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव की ओर से मनीष अग्रवाल को लिखा गया है और उसमें मनीष अग्रवाल को उसका आचरण सुधारने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही पत्र में यह भी लिखा गया है कि आपकी कार्यप्रणाली संदिग्ध है. जिसे आप तुरंत सुधारे नहीं तो आप के खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें.दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
वहीं दूसरा पत्र पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस शाखा की ओर से आईपीएस मनीष अग्रवाल को लिखा गया है. उस पत्र में भी मनीष अग्रवाल को आचरण सुधारने के लिए लिखा गया है. पत्र में लिखा गया है कि आपका आचरण एक आईपीएस अधिकारी की तरह बिल्कुल भी नहीं है. जिसे तुरंत सुधारें अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.
FCL से प्राप्त हुई मोबाइल की रिपोर्ट