जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के विधायकों के साथ अजय माकन का मंथन 2 दिनों तक चला था. जिसके बाद शनिवार को पार्टी चुनावी वादों पर मंथन करने के लिए और चुनाव घोषणा की समीक्षा के लिए घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए हैं. वह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे.
जहां साहू जयपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात करेंगे और चुनाव से पहले सरकार की ओर से कितने वादे किए गए थे, उनमें से कितने वादे पूरे हुए, कितने अधूरे हैं, इन सबों का फीडबैक लेंगे. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही उनकी बैठक भी लेंगे. जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि ताम्रध्वज साहू के दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन घोषणा पत्र पर अब तक हुए कामकाज के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक भी ली थी. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों को निर्देश दिए थे, कि वह अपने विभागों में घोषणा पत्र पर हुए कामों की समीक्षा करें और कितने वादे पूरे हुए हैं, इसकी जानकारी भी दें. साथ ही शेष घोषणाओं पर तेजी से काम करने की आवश्यक दिशा-निर्देश भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किए थे.