राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IIT प्रोफेसर का दावा, जानिए राजस्थान में कब होगा कोरोना का पीक टाइम - कोरोना का पीक टाइम

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की तेजी पकड़ रखी है, महाराष्ट्र और यूपी समेत कई राज्य चपेट में हैं. जहां रोजाना होने वाली मौत लोगों को झकझोर रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के इस दूसरी लहर के खत्म होने को लेकर जहां एक ओर लोग दुआएं कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कोरोना के पीक की संभावित तिथि का दावा किया है. उन्होंने अपनी एक रिसर्च से देश के सभी राज्यों में अलग-अलग कोरोना का पीक टाइम और ग्राफ गिरने की तारीख का अनुमान लगाया है.

coronavirus graph  IIT Kanpur professor manindra agrawal  manindra agrawal  CommonManIssues  IIT Kanpur research on coronavirus coronavirus  second wave peak rajasthan  top rajasthan News  राजस्थान न्यूज  कोरोना वायरस  आईआईटी कानपुर  प्रोफेसर पदमश्री मणिद्र अग्रवाल  कोरोना का पीक टाइम  कोरोना पर ग्राफ
प्रोफेसर पदमश्री मणिद्र अग्रवाल

By

Published : Apr 21, 2021, 7:48 PM IST

जयपुर.आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर एवं डिप्टी डायरेक्टर पदमश्री मणिद्र अग्रवाल ने एक ट्वीट कर कोविड- 19 को लेकर राजस्थान की स्थिति की जानकारी दी है. अग्रवाल ने राजस्थान में कोरोना की स्थिति का आकलन कर यह बताया है, राजस्थान में कोविड की स्थिति कब अपने चरम पर रहेगी और कब वह शून्य पर आएगी. अग्रवाल ने राजस्थान में कोविड की स्थिति को लेकर एक ग्राफ तैयार किया है और ट्वीट में यह ग्राफ भी संलग्न किया है.

कोरोना ग्राफ

ग्राफ के जरिए मणिद्र ने बताया, राजस्थान में 2 अप्रैल से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ था, जो 22 अप्रैल तक कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या राजस्थान में चरम पर रहेगी. उसके बाद कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट होगी. 1 जून तक कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम होगी और 21 जून को यह संख्या शून्य हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:SPECIAL : खांसी, बुखार और जुकाम से आगे बढ़ा कोरोना, उल्टी-दस्त और डायरिया वाले मरीज हो रहे कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में पिछले पांच दिनों के कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखा जाए तो मणिद्र अग्रवाल का आकलन सटीक बैठता है. बीते पांच दिन के आंकड़ों में साफ दिखाई देता है कि राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनके आकलन के अनुसार अभी राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का पीक समय आणा बाकी है.

कोरोना ग्राफ

यह भी पढ़ें:अस्पतालों में रेमडेसीविर की शॉर्टेज...सरकारी सप्लाई में कीमत 700 रुपये, बाजार में इंजेक्शन का दाम 4 गुना महंगा

राजस्थान में पिछले 5 दिन में आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details