राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टेलीग्राम यूजर्स रहें सावधान! आप हो सकते हैं ठगी का शिकार, आरोपी ने दुबई से बिछाया 'ऑनलाइन' जाल - Online fraud

मंदसौर की सिटी कोतवाली पुलिस ने राजस्थान निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी दुबई में बैठे अपने एक अन्य साथी की मदद से ऑनलाइन ठगी (Online fraud) की वारदात को अंजाम देते थे.

telegram fraud, Rajasthan news
ऑनलाइन ठगी के आरोप में राजस्थान के तीन गिरफ्तार

By

Published : Aug 30, 2021, 10:38 PM IST

जयपुर/मंदसौर.मध्यप्रदेश की मंदसौरसिटी कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी का खुलासा किया है. बदमाशों ने टेलीग्राम अकाउंट हैक कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया. दुबई में बैठा आरोपी राजस्थान के युवकों की मदद से ठगी का जाल बिछाकर वारदात को अंजाम देता था. सोमवार को पूरे मामले का खुलासा मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया. पुलिस के हत्थे तीन आरोपी भी चढ़े हैं.

ऑनलाइन ठगी के आरोप में राजस्थान के तीन गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, 27 अगस्त को मंदसौर के जनकुपुरा निवासी हेतल बघेरवाल ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनकी भतीजी कविता राठौड़ का टेलिग्राम अकाउंट हैक हो गया था. हैकर्स ने बड़ी ही चालाकी से कविता के अकाउंट से हेतल को मैसेज भेजा. जिसमें उन्होंने पैसों की मांग की. इस दौरान हेतल ने कविता समझकर हैकर्स 9 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए.

बाद में सभी को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए. फरियादी हेतल फौरन अपनी शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पुलिस के पास पहुंची. इसके बाद सायबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की गई. जिसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें.मुकेश ठाकुर के एनकाउंटर से धौलपुर में आतंक का अंत, 3 राज्यों के लिए बना था सिरदर्द...अपराध की दुनिया में ऐसे हुआ था सक्रिय

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

शिकायत के बाद सिटी कोतवानी पुलिस ने साइबर टीम की मदद से मामले की जांच शुरू की गई. इस दौरान तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मामले में आरोपी प्रेम कुमार लोधा निवासी माउंट आबु (राजस्थान), नंद किशोर हीरानगर और कुणाल गेहलोद निवासी सिरोही (राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के किए कई बड़े खुलासे

आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए. मामले में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया, 'टेलीग्राम पर महादेव ऑनलाइन बुक के नाम से एक क्रिकेट सट्टा ग्रुप बनाया गया था. क्रिकेट सट्टे और ऑनलाइन ठगी का ये पैसा फोन-पे के माध्यम से इन लोगों के माउंट आबू की एक्सिस बैंक में ट्रांसफर होता था. यहां से यह पैसे दुबई के व्यक्ति को ट्रांसफर किए जाते थे. पुलिस अब दुबई के आरोपी की तलाश में जुट गई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details