राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीनों डिस्कॉम में खाली चल रहे MD पद पर हुई नियुक्तियां, जयपुर डिस्कॉम में अजीत सक्सेना को मिली कमान... - ETV Bharat rajasthan News

प्रदेश में सरकारी क्षेत्र की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों (power distribution companies in Rajasthan) को नया प्रबंध निदेशक मिल गया है. पिछले कुछ समय से खाली चल रहे इस पद पर राज्य सरकार ने नियुक्ति कर दी है.

जयपुर डिस्कॉम
जयपुर डिस्कॉम

By

Published : Feb 21, 2022, 4:52 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सरकारी क्षेत्र की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों को (power distribution companies in Rajasthan) नया प्रबंध निदेशक मिल गया है. पिछले कुछ समय से खाली चल रहे इस पद पर राज्य सरकार ने नियुक्ति कर दी है. जयपुर डिस्कॉम में अजीत सक्सेना को प्रबंधन निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जोधपुर डिस्कॉम में प्रमोद टांक और अजमेर डिस्कॉम में एन एस निर्माण को एमडी पद पर नियुक्त किया गया है.

फिर रिटायर्ड टेक्नोक्रेट्स को ही मिला मौका :ऊर्जा विभाग की ओर से जारी आदेश में इन तीनों ही पदों पर यह नियुक्ति 1 वर्ष के लिए की गई है. खास बात यह रही कि इस बार भी प्रदेश सरकार ने इन तीनों ही पदों पर बिजली कंपनियों के पुराने अनुभवी और रिटायर्ड अधिकारियों को ही मौका दिया है.

यह भी पढ़ें- Discom MD Posts Vacant in Rajasthan : पहली बार जयपुर-अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम MD पद खाली, तेज हुई लॉबिंग...निर्णय में देरी से अटके यह काम

अजीत सक्सेना पूर्व में जयपुर डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर और जयपुर डिस्कॉम में डायरेक्टर टेक्निकल रह चुके हैं. इसी तरह जोधपुर डिस्कॉम में नवनियुक्त एमडी प्रमोद टांक भी पूर्व में जोधपुर डिस्कॉम चीफ इंजीनियर का पद संभाल चुके हैं. वहीं, एनएस निर्माण अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से चीफ इंजीनियर पद से रिटायर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- जल्द तैयार होगी नई ऊर्जा नीति, डिस्कॉम चेयरमैन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन

कब से खाली चल रहे थे पद :जयपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक का पद नवीन अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद 28 जनवरी से खाली चल रहा था. 14 फरवरी से जोधपुर डिस्कॉम और 15 फरवरी को अजमेर डिस्कॉम एमडी पद से वी एस भाटी रिटायर्ड हुए थे, तब से ही डिस्कॉम में एमडी का पद खाली चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details