जयपुर. शहर के करधनी थाना इलाके में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित किशोरी के परिजनों की ओर से करधनी थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि व्यक्ति किशोरी को बाजार से कुछ सामान दिलाकर लाने का झांसा देकर स्कूटी पर बैठा कर बगरू के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया. जिस पर किशोरी डर गई और चिल्लाने लगी तो व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा. इसके बाद व्यक्ति ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और किशोरी की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली.