जयपुर.विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित क्रॉस रोड मॉल के बाहर रविवार दोपहर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावर ने युवक के पेट में चाकू से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.
थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि घटना क्रॉस रोड मॉल के बाहर की है. विनायक विहार, रावण गेट (Man stabbed in Jaipur) निवासी विजय सिंह टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय संचालित करता है. ऑफिस स्टाफ के मुताबिक रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक ने विजय को मिलने के लिए मॉल के नीचे बुलाया. विजय के वहां पहुंचते ही हमलावर ने उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए.