राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Man Stabbed in Jaipur : फोन कर युवक को बुलाया, फिर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार... - Rajasthan Hindi news

जयपुर में एक युवक को मिलने बुलाकर उसपर चाकू से हमला (Man stabbed in Jaipur) किया गया. आरोपी ने उसपर कई वार किए जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी वारदात के बाद से फरार है.

Man stabbed in Jaipur
जयपुर में युवक पर चाकू से किया गया हमला

By

Published : Jul 17, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर.विद्याधर नगर थाना इलाके में स्थित क्रॉस रोड मॉल के बाहर रविवार दोपहर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमलावर ने युवक के पेट में चाकू से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे वह घायल हो गया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है.

थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि घटना क्रॉस रोड मॉल के बाहर की है. विनायक विहार, रावण गेट (Man stabbed in Jaipur) निवासी विजय सिंह टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय संचालित करता है. ऑफिस स्टाफ के मुताबिक रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक युवक ने विजय को मिलने के लिए मॉल के नीचे बुलाया. विजय के वहां पहुंचते ही हमलावर ने उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किए.

पढे़ं. Alwar Crime News: छोटे भाई ने पैसे देने से मना किया तो बड़े भाई ने चाकू से किया वार, हालत गंभीर

इस दौरान पीड़ित बचने के लिए मॉल के अंदर भागा, लेकिन हमलावर ने पीछा कर उस पर वापस वार किए. जिसके बाद पीड़ित वहीं बेहोश हो गया. उसे मरा समझ हमलावर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. पुलिस ने हमलावर की तलाश में नाकाबंदी कराई, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका. जानकारी के मुताबिक पीड़ित और आरोपी आपस में परिचित हैं. आरोपी ने पीड़ित को कॉल कर उसके ऑफिस से बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details