जयपुर.राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में रविवार दोपहर झोटवाड़ा एलिवेटेड के निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने (Man Drowned in Pit in Jaipur) से व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है.
झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि एलिवेटेड निर्माण के लिए ट्राईटन मॉल के सामने खोदे गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा था. पानी का लेवल सड़क के लेवल के बराबर था. इसके चलते वहां से पैदल गुजर रहे मुरलीपुरा निवासी भंवरलाल (48) को गड्ढा होने का पता नहीं चल सका. सड़क पर चलते-चलते अचानक से भंवरलाल गड्ढे में जा गिरा.