राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के एक शख्स ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार की आत्महत्या - लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली

जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक युवक ने शनिवार देर रात लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. मौके पर पहुंची पुलिस को वो लहूलुहान हालत में मिला. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर रिवॉल्वर अपने कब्जे मे ले ली है. सुसाइड किस कारण से किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Man dies by Suicide In Jaipur
लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार आत्महत्या

By

Published : Aug 14, 2022, 12:36 PM IST

जयपुर. भांकरोटा थाना इलाके में देर रात की ये घटना है (Suicide In Jaipur). जानकारी के मुताबिक दीपेन्द्र नाम के शख्स ने अपने कमरे में खुद को गोली मारी. धमाके की आवाज सुन परिजन दौड़े तो कमरा अंदर से बंद मिला. जिस पर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया (Man dies by Suicide In Jaipur).

पुलिस ने मौके से रिवाल्वर जब्त की है और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं. आत्महत्या करने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, जिसे लेकर मृतक के परिवार के सदस्यों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है (Man dies by Suicide In Jaipur ). भांकरोटा थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक दीपेन्द्र सिंह मूलतः श्रीगंगानगर का निवासी था जो वर्तमान में वैशाली नगर स्थित सीडीके रेजीडेंस में किराए के फ्लैट में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था. शनिवार देर रात वह खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया.

पढे़ं-Jaipur Suicide Case : कैंसर पीड़ित महिला ने जल महल में छलांग लगाकर दी जान...

दीपेंद्र के कमरे में जाने के कुछ देर बाद धमाका हुआ तो परिजन कमरे की तरफ भागे लेकिन कमरा अंदर से बंद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो दीपेन्द्र लहुलुहान हालत में पड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त की है और पुलिस को मृतक के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details