जयपुर.राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. तेज रफ्तार से आ रही एक कार को पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर ही कार चढ़ाने का प्रयास किया. जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जान आफत में आ गई. जानकारी के मुताबिक, गलता गेट ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही कार को रोकने का प्रयास किया. चालक ने पुलिसकर्मियों की तरफ कार को घुमा कर चढ़ाने का प्रयास किया और टक्कर मारते हुए भाग निकला. पुलिसकर्मी अपनी जान बचाते हुए पीछे की तरफ हट गया, जिससे मौका पाकर चालक भागने में कामयाब हो गया.
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस के मुताबिक, घटना आरएसी मोड के पास ट्रैफिक सिग्नल की बताई जा रही है. पुलिसकर्मी अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान दूर से तेज रफ्तार में आ रही कार को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन, चालक ने बैरिकेट्स को टक्कर मारते हुए पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. कार नंबर के आधार पर गलता गेट थाने में रिपोर्ट दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. बता दें कि राजधानी जयपुर में एक महीने के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं.