राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकान बनवाने के लिए लोन दिलाने का झांसा दे 48 लाख रुपए के प्लॉट पर किया कब्जा, आरोपी गिरफ्तार - प्लॉट पर किया कब्जा

जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने लोन दिलाने के बहाने 48 लाख रुपए के प्लॉट पर कब्जा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, उर्मिला गुप्ता नाम की महिला का सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास प्लॉट है. उसके पड़ोसी ने मकान बनवाने के लिए लोन दिलाने का झांसा दिया और खाली कागजों पर साइन करवा लिए. इसके बाद जब उर्मिला अपने मूल गांव गई, तो प्लॉट पर कब्जा कर (Accused occupied plot illegally in Jaipur) लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Man arrested for illegal occupation on plot in Jaipur
मकान बनवाने के लिए लोन दिलाने का झांसा दे 48 लाख रुपए के प्लॉट पर किया कब्जा, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2022, 9:38 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने शुक्रवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक विवाहिता को उसके प्लॉट पर लोन दिलवा कर मकान बनवाने का झांसा दे खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवाने और 48 लाख रुपए के प्लॉट पर जबरन कब्जा करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया (Accused occupied plot illegally in Jaipur) है.

मुहाना थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि सुंदर नगर निवासी उर्मिला गुप्ता ने वर्ष 2020 में सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास 200 वर्ग गज का एक प्लॉट 48 लाख रुपए में खरीदा था. उसी प्लॉट पर वह अपने परिवार के साथ निवास कर रही थी. पास ही रहने वाले बृजेश कुमार मीणा नाम के व्यक्ति का उर्मिला के घर पर आना जाना था. उसने उर्मिला को प्लॉट पर लोन दिलवाकर मकान बनवाने का झांसा दिया. लोन दिलाने का झांसा देकर बृजेश ने उर्मिला से कई खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और 1 साल बीत जाने के बाद तक भी कोई लोन नहीं (Fraud in the name of loan on plot) दिलवाया.

पढ़ें:लघु उद्योगों के लिए दी गई जमीन से अवैध कब्जा हटाकर राजकीय भूमि घोषित करें, पर्यटन मंत्री और जिला प्रमुख ने कलेक्टर को लिखा पत्र

वहीं वर्ष 2021 में उर्मिला के ससुर की मौत हो गई और उसके बाद उर्मिला के जेठ की भी मौत हो गई. जिसके कारण उर्मिला अपने परिवार के साथ अपने मूल गांव उत्तर प्रदेश चली गई. जिसका फायदा उठाकर बृजेश ने पहले उर्मिला के मकान का ताला तोड़कर सारा सामान चुरा लिया और फिर उसके बाद उस प्लॉट के फर्जी कागजात तैयार कर अपनी नेम प्लेट लगा अवैध रूप से रहने लगा. जुलाई माह के पहले सप्ताह में जब उर्मिला और उसका परिवार जयपुर लौटे तो प्लॉट पर बृजेश के नाम की नेम प्लेट लगी देख चौंक गए.

पढ़ें:Dhariwal hotel in Kota: गुंजल का यूडीएच मंत्री पर आरोप: अवैध कब्जा कर बना रखा है नवरंग होटल, नियमों के विपरीत मांग रहे पट्टा

इस पर जब उन्होंने बृजेश से बात की तो वह प्लॉट को अपना बताते हुए उर्मिला और उसके परिवार को धमकाने लगा. इसके बाद उर्मिला ने अपने परिवार के साथ मुहाना थाने पहुंच बृजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार दोपहर बृजेश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आरोपी एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details