राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन के लिए प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाएं - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री - Women and Child Development

वर्ष 2020-21 के विभाग की प्रगति की समीक्षा के संबंध में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मंत्री ममता भूपेश ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन और पूरक पोषाहार की नियमित उपलब्धता के लिए प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए.

Anganwadi Center,  Women and Child Development
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Nov 27, 2020, 11:05 PM IST

जयपुर. वर्ष 2020-21 के विभाग की प्रगति की समीक्षा के संबंध में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मंत्री ममता भूपेश ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन एवं पूरक पोषाहार की नियमित उपलब्धता हेतु प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए.

वर्ष 2021 के बजट से पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारोयों के साथ बैठक ली. बैठक में विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सामग्रियों यथा प्री स्कूल किट, मानदेय कर्मियों की साड़ी, आवश्यक रजिस्टर, वृद्धि निगरानी उपकरणों आदि के शीघ्र उपापन के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भूपेश ने कहा कि पोषण वाटिका योजना के तहत बीजों के क्रय करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए.

पढ़ें-बराक ओबामा के राहुल गांधी को ‘नर्वस’ बताने पर मंत्री ममता भूपेश ने क्या कहा? आप भी सुनिए

उन्होंने विभागीय वेबसाइट को शीघ्र अध्ययन किए जाने के भी निर्देश दिए साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था हेतु जनता जल मिशन योजना के अंतर्गत हैंडपंप लगवाए जाएं और मानदेय कर्मियों को पॉकेटबुक उपलब्ध कराने की कार्यवाही शीघ्र करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details