जयपुर. वर्ष 2020-21 के विभाग की प्रगति की समीक्षा के संबंध में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में मंत्री ममता भूपेश ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन एवं पूरक पोषाहार की नियमित उपलब्धता हेतु प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए.
वर्ष 2021 के बजट से पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारोयों के साथ बैठक ली. बैठक में विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सामग्रियों यथा प्री स्कूल किट, मानदेय कर्मियों की साड़ी, आवश्यक रजिस्टर, वृद्धि निगरानी उपकरणों आदि के शीघ्र उपापन के निर्देश दिए. महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री भूपेश ने कहा कि पोषण वाटिका योजना के तहत बीजों के क्रय करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए.