जयपुर. राज्यसभा चुनाव के दौरान राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एससी वर्ग से बनाए गए मंत्रियों के हैसियत को लेकर बयान दिया था. उनके इस बयान पर अब गहलोत सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने (Mamta bhupesh reply to Khiladi Lal Bairwa) जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 3.5 साल से मैं खुद विभाग को अपने हिसाब से मुख्यमंत्री के गाइडेंस में आगे बढ़ा रही हूं. साथ ही मंत्री भजन लाल जाटव और टीकाराम जूली भी इसी तरीके से काम कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई मंत्री इनएफिशिएंट है.
उन्होंने कहा कि हम सब जनप्रतिनिधि जनता की भावना से जीत कर आए हैं. हम क्यों काम करने में किसी से पीछे रहेंगे ?. हम हमारे विवेक से काम करते हैं. ममता भूपेश ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर मंत्रियों की शिकायत पर भी कहा की मंत्रिमंडल जनतांत्रिक व्यवस्था से और लोकतांत्रिक सिस्टम से काम कर रहा है. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ब्यूरोक्रेसी किसी पर भी हावी हो सकती है.