जयपुर. यूक्रेन में तनावपूर्ण हालातों के बीच फंसे भारतीय विद्यार्थी अपने वतन लौट रहे हैं. यूक्रेन में कई राजस्थानी स्टूडेंट्स भी फंसे हुए हैं. रविवार को 8 स्टूडेंट्स जयपुर एयरपोर्ट (Rajasthani students reached Jaipur from Ukraine) पहुंचे. स्टूडेंट्स यूक्रेन से मुंबई और फिर मुंबई से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. राजस्थान सरकार की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर मंत्री ममता भूपेश ने स्टूडेंट्स को रिसीव किया. स्टूडेंट्स अजमेर, कोटा, बीकानेर सहित अन्य जिलों के रहने वाले हैं. अपने घर लौटने की खुशी में स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए नजर आए.
राजस्थानी छात्र-छात्राओं को लाने के लिए नियुक्त किए गए राजस्थान फाउंडेशन के मुताबिक यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट 8 स्टूडेंट्स को लेकर जयपुर पहुंची है. स्टूडेंट पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें जयपुर लाया गया है. भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन से लगती रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे. उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि एयर इंडिया की उड़ान के जरिए अपने देश लाया जा सके.
पढ़ें:यूक्रेन से स्टूडेंट्स की वापसी शुरू, पहले विमान से 9 और दूसरे से 18 राजस्थानी स्टूडेंट्स पहुंचे भारत
ममता भूपेश ने बताया कि राजस्थान की 8 बेटियां मुख्यमंत्री के प्रयासों से सकुशल घर पहुंची हैं. काफी मुश्किलों से बेटियां अपने घर पहुंच पाई हैं. कुछ स्टूडेंट्स यूक्रेन से दिल्ली पहुंच रहे हैं, उन्हें रिसीव करने दिल्ली जाएंगे. यूक्रेन के हालात खराब हैं. हमारी कोशिश है कि स्टूडेंट्स बॉर्डर एरिया तक पहुंचे और वहां से अपने देश वापस सुरक्षित लाए जा सकें. शनिवार रात को ये स्टूडेंट्स मुंबई पहुंचे थे और मुंबई से रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लाए गए. राजस्थान सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित अपने घर पहुंचे.