जयपुर.राजस्थान में लगभग ढाई महीने से बंद शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट को राज्य सरकार ने सशर्त खोलने की अनुमति दी है. जिसके चलते राजधानी के कई बड़े-बड़े मॉल ओपन हो चुके हैं. हालांकि अभी लोग मॉल्स का रुख कम कर रहे हैं. लॉकडाउन के बाद अनलॉक-1 में मॉल में वेलकम का अंदाज पूरी तरह से बदल सा गया है.
कोरोना काल के बीच हमारी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है. इसको देखते हुए जयपुर के प्रसिद्ध और सबसे बड़े मॉल वर्ल्ड ट्रैड पार्क में अब आगंतुकों को संक्रमण मुक्त करने और शरीर का तापमान मापने के सभी बंदोबस्त किए गए हैं. साथ ही दुकानों में सामान ले जाने से पहले उसे तय समय तक एक निश्चित स्थान पर रखना होगा, इसके लिए जगह चिन्हित की गई है. इसके अलावा पूरे मॉल को संक्रमण मुक्त किया गया है और मॉल के भीतर कई जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की है.
पढ़ें-प्राइवेट बस ऑपरेटर्स का विरोध जारी, कहा- मांगें नहीं मानी तो प्रदेश में नहीं चलेगी अन्तरराज्यीय बसें
शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी में मॉल शॉपिंग ही नहीं, मौज मस्ती के लिए भी लोग आते हैं. लेकिन कोरोना काल के बाद अब मॉल की जिंदगी भी बदल गई है. मॉल में जाने से पहले सैनिटाइजर टनल से लोगों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है. उसके बाद ही मॉल में एंट्री दी जा रही है. लेकिन कई मॉल की दुकानों तक पहुंचने के लिए सैनिटाइजिंग के बाद पीपीई किट पहने कर्मचारी तापमान मापते हैं. फिर नाम-पते और मोबाइल नंबर के साथ ऑफलाइन व ऑनलाइन एंट्री की जाती है. फिर ऑटोमेटिक हाथ सैनिटाइजिंग के बाद आगे प्रवेश मिलता है.
एक्सीलेटर बेल्ट्स का ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन
लोगों को कोविड सेफ वर्ल्ड ट्रैड पार्क मिले, ताकि वो यहां घर की तरह सेफ महसूस करें. इसके लिए कई ऐसे प्रयोग किए गए हैं, जिसको कई राज्यों के शहरों के मॉल्स के मालिक फॉलो कर रहे हैं. जिसमें से एक है एक्सीलेटर बेल्ट्स का ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन होना. मॉल्स में दूसरी मंजिलों पर जाने के लिए एक्सीलेटर का उपयोग करना पड़ता है. ऐसे में एक्सीलेटर की बेल्ट्स पर हाथ न लगे, इसको ध्यान में रखते हुए एक्सीलेटर की बेल्ट्स ऑटो सैनिटाइजिंग हो रही है.