जयपुर : गहलोत सरकार से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर माली समाज ने दिल्ली अजमेर हाईवे को देर रात जाम कर दिया (Mali Samaj On street). सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया इस दौरान पुलिस और माली समाज के बीच में टकराव की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि पुलिस के बल प्रयोग से गुस्साए माली समाज के लोगों ने पथराव किया जिससे कुछ पुलिस वाले चोटिल हो गए (Mali samaj Jams Ajmer Highway). पुलिस ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
12 परसेन्ट आरक्षण की डिमांड:12 परसेंट आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर फुले आरक्षण संघर्ष समिति ने 15 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महा रैली निकाली थी. इस दौरान संघर्ष समिति ने एलान किया था कि सरकार अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाएगी तो आंदोलन उग्र होगा. बताया जा रहा है कि देर रात 12:00 बजे तक तो माली समाज के लोगों ने सरकार के सकारात्मक जवाब का इंतजार किया, जब देर रात सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो समाज के लोगों ने वीकेआई 14 नंबर दिल्ली-अजमेर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.