राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना के चलते करवा चौथ पर बदला मेकअप स्टाइल, सजने-संवरने के लिए पार्लर पहुंची महिलाएं - News of Karvachauth

सुहाग का पवित्र पर्व करवा चौथ को लेकर जयपुर शहर में उत्साह का माहौल है. महिलाएं करवा चौथ के सेलिब्रेशन से पहले सजने-संवरने के लिए पार्लर पहुंची. हालांकि, इस बार कोरोना के मद्देनजर मेकअप का अंदाज बदला नजर आया और यहां आधुनिकता के साथ-साथ हाइजीन का भी ध्यान रखा गया.

करवाचौथ पर मेकअप  ब्यूटी पार्लर में मेकअप  करवाचौथ पर बदला मेकअप स्टाइल  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  करवाचौथ टूडे न्यूज  jaipur news  rajasthan news  rajasthan today news  Makeup in beauty parlor  Makeup on karvachauth  Karwachauth 2020 News
करवाचौथ पर बदला मेकअप स्टाइल

By

Published : Nov 4, 2020, 7:56 PM IST

जयपुर.पति-पत्नी के प्रेम के प्रतीक करवा चौथ पर सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र की कामना करें, उससे पहले महिलाओं ने सजने संवरने के लिए पार्लर का रुख किया. इनमें से कुछ ऐसी थीं, जिन्होंने पहली बार अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा तो कुछ ऐसी भी थीं. जिन्होंने सगाई के बाद ही पर्व को मनाने की तैयारी की.

करवाचौथ पर बदला मेकअप स्टाइल

जयपुर की पार्लर पर पहुंची महिलाओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि उनके पति को पसंद है कि वो पारंपरिक अंदाज में तैयार हों. उन्हें खुश देखने के लिए आज वो यहां पहुंची हैं. चूंकि व्रत होने की वजह से कुछ महिलाओं को थकान महसूस होती है. ऐसे में उन्होंने लाइट ज्वेलरी और लाइट मेकअप को पसंद किया. हालांकि कोविड- 19 के चलते महिलाओं को करवा चौथ सेलिब्रेशन के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना होगा. ऐसे में उन्होंने आईज मेकअप पर ज्यादा फोकस किया.

यह भी पढ़ें:स्पेशल: करवा चौथ पर चौथ माता के मंदिर में लगता है सुहागिनों का मेला, दर्शन करके धन्य होते हैं भक्त

वहीं महिलाओं को संवारने वाली मेकअप आर्टिस्ट पूर्णिमा ने बताया कि कोरोना काल सबसे बड़ा चैलेंज है. इस वजह से इस बार तकनीक का सहारा लेते हुए एयर ब्रश मेकअप किया जा रहा है. ताकि किसी भी कस्टमर को टच न करना पड़े. वहीं इस बार मेकअप के साथ-साथ मेहंदी और ज्वेलरी भी उपलब्ध कराई जा रही है. कोशिश की गई है कि महिलाओं को इधर-उधर न जाना पड़े और सैलून पर ही हाइजीनिक तरीके से सेनेटाइजेशन के साथ उन्हें तैयार किया जा सके.

यह भी पढ़ें:Exclusive: अजमेर केंद्रीय कारागार जेल में पहली बार महिला बंदी विधिवत रूप से करेंगी 'चांद' का दीदार

वाकई, समय के साथ-साथ बहुत कुछ बदलाव हो जाता है. यही वजह है कि इस बार आधुनिक तकनीक के साथ में मेकअप किया जा रहा है. वहीं इस ट्रेडिशनल फेस्टिवल में अब महिलाओं के साथ-साथ कुछ पुरुष भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details