जयपुर. कोरोना वायरस का असर दशहरे पर भी साफ देखने को मिल रहा है, जहां अब विशालकाय लंकापति रावण भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. यही वजह है की इस बार विजयदशमी पर रावण की साइज भी छोटी हो गई है. रावण के पुतले बनाने वाले कारीगरों से कोई पुतले खरीदने को नहीं आ रहे हैं.
इस बार कोरोना ने एक तरह से रावण को ही जकड़ लिया है. इस बार ना रावण की लंका जलेगी और ना ही विशालकाय रावण के पुतलों का दहन होगा. राजस्थान में कोविड-19 गाइडलाइंस के चलते बड़े आयोजनों पर पाबंदी है. ऐसे में विशालकाय रावण का कद भी छोटा हो गया है लेकिन अफसोस उसको खरीदने वालों का भी इंतजार है.
यह भी पढ़ें.Special: पुतला कारीगरों की कमाई पर संकट...सता रहा 'राक्षस' का डर
रावण के पुतले बनाने वालों करीगरों पर अनलॉक के बाद भी आर्थिक संकट मंडरा रहा है. पहले इस उम्मीद से काम शुरू किया कि लॉकडाउन खुल चुका है लेकिन धारा 144 ने सब कुछ फीका कर दिया. हालांकि, गुजर-बसर करने के लिए ब्याज पर रुपये लेकर इस उम्मीद से छोटे-छोटे रावण के पुतले तो बनाएं की कोई राम भक्त आएगा और रावण की लंका दहन कर उनकी भूख मिटाएगा लेकिन अब वो उम्मीद भी मास्क लगाकर एक कोने में रूठ कर बैठ चुकी है. जिसके चलते उनके परिवार एक तरह से क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.
रावण के पुतलों के ग्राहक ही नहीं
पिछले करीब 10 सालों से जयपुर एयरपोर्ट के पास फुटपाथ पर परिवार के साथ आसमान की ओढ़ में तिरपाल के नीचे जीवन बिताने वाले कारीगर प्रधान नाथ बताते है कि, पिछले साल भी उनका बहुत नुकसान हुआ था और अबकी बार भी हालात काफी खस्ता है. क्योंकि रावण और बाकी के पुतले बना तो रहे हैं लेकिन ग्राहक नहीं हैं. कर्जा लेकर जैसे तैसे पुतले बना तो दिए लेकिन धंधा पहले की मुकाबले काफी मंदा है. जिसके चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.