जयपुर. राजस्थान के मुख्य सचिव ने निरोगी राजस्थान अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को शासन सचिवालय में वीसी के जरिये बैठक में उन्होंने कहा कि आमजन की सहभागिता से जनता के स्वास्थ्य, जीवन शैली, व्यवहार में बदलाव हेतु अभियान चलाया जाए. जिससे निरोगी राजस्थान, समृद्ध राजस्थान का उद्देश्य को प्राप्त किया जा सकें.
उन्होंने निर्देश दिये कि निरोगी राजस्थान के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग का भी सहयोग लेकर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी पेथी का भी प्रचार प्रसार किया जाय, जिससे आमजन को यह इलाज आसानी से उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मित्रों का चयन स्वैच्छिक रूप से किया गया है.