जयपुर.सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस वर्ष पौष के महीने में गुरुवार के दिन सूर्य मकर राशि में जब प्रवेश करेंगे, तब 5 ग्रहों का एक विशेष योग बनेगा. वहीं मकर संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से पूरे दिन सूर्यास्त तक रहेगा. यह संक्रांति गुरुवार को पड़ रही है, जिससे महंगाई के कुछ कम होने के आसार हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार मकर संक्रांति से सालभर के संवत का फलादेश भी देखा जाता है. सुबह 8:15 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं सूर्योदय प्रातः 7:20 बजे पर और सूर्यास्त सायंकाल 5:50 बजे पर होगा. इस बार संक्रांति सिंह पर सवार होकर वैश्य के घर में प्रवेश कर रही है. संक्रांति का उप वाहन हाथी है. नक्षत्र नाम महोदरी होने से असामाजिक तत्वों की वारदातें बढ़ सकती है, लेकिन विद्वान लोगों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए यह संक्रांति अच्छी रहेगी.