राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति पर बनेगा दुर्लभ पंचग्रही योग, सूर्योदय से सूर्यास्त तक रहेगा पुण्यकाल - सूर्य के मकर राशि में प्रवेश

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस वर्ष पौष के महीने में गुरुवार के दिन सूर्य मकर राशि में जब प्रवेश करेंगे, तब 5 ग्रहों का एक विशेष योग बनेगा.

makar sankranti, jaipur news
मकर संक्रांति पर बनेगा दुर्लभ पंचग्रही योग

By

Published : Jan 7, 2021, 9:33 PM IST

जयपुर.सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाएगी. इस वर्ष पौष के महीने में गुरुवार के दिन सूर्य मकर राशि में जब प्रवेश करेंगे, तब 5 ग्रहों का एक विशेष योग बनेगा. वहीं मकर संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से पूरे दिन सूर्यास्त तक रहेगा. यह संक्रांति गुरुवार को पड़ रही है, जिससे महंगाई के कुछ कम होने के आसार हैं.

मकर संक्रांति पर बनेगा दुर्लभ पंचग्रही योग

ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार मकर संक्रांति से सालभर के संवत का फलादेश भी देखा जाता है. सुबह 8:15 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं सूर्योदय प्रातः 7:20 बजे पर और सूर्यास्त सायंकाल 5:50 बजे पर होगा. इस बार संक्रांति सिंह पर सवार होकर वैश्य के घर में प्रवेश कर रही है. संक्रांति का उप वाहन हाथी है. नक्षत्र नाम महोदरी होने से असामाजिक तत्वों की वारदातें बढ़ सकती है, लेकिन विद्वान लोगों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए यह संक्रांति अच्छी रहेगी.

यह भी पढ़ें-जोधपुर: अभ्यास के दौरान तखत सागर में छलांग लगाने के बाद जवान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ज्योतिष में सूर्य के राशि प्रवेश के समय बनाने वाली संक्रांति कुंडली से आगामी 30 दिनों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवेश के विषय में फलकथन किया जाता है. सूर्य एक वर्ष में 12 राशियों में भ्रमण करते हैं, लेकिन मकर, मेष, कर्क और तुला राशि में सूर्य के प्रवेश के समय की कुंडली सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है. इस बार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश संक्रांति के समय सूर्य सहित चंद्रमा, बुध, गुरु और शनि पांच ग्रह के योग बन रहे हैं. यह बड़े राजनीतिक और सामाजिक बदलाव लाने का ज्योतिषीय संकेत भी दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details