राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में सुबह पतंग और शाम को लालटेन उड़ाकर मनाई गई मकर संक्रांति - पिंकसिटी जयपुर

पिंकसिटी जयपुर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. शाम ढलते ही लोगों ने हर साल की तरह लालटेन उड़ाई, जिससे आसमान लालटेन जगमग उठा.

makar sankranti celebrated
जयपुर में सुबह पतंग और शाम को लालटेन उड़ाकर मनाई गई मकर संक्रांति

By

Published : Jan 15, 2021, 5:31 AM IST

जयपुर. पिंकसिटी जयपुर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. अलसुबह से शुरू हुआ पतंगबाजी का दौर शाम तक चला. शाम ढलते ही लोगों ने हर साल की तरह लालटेन उड़ाई, जिससे आसमान लालटेन जगमग उठा. पिंकसिटी जयपुर की पतंगबाजी देश और दुनिया में प्रसिद्ध है और इस पतंगबाजी को देखने के लिए बाहर से पर्यटक भी काफी संख्या में आते हैं, लेकिन इस बार कोविड का असर पतंगबाजी पर देखने को मिला.

कोविड के असर के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. लोगों ने दिन भर पतंगबाजी की. मकर सक्रांति ऐसा पर्व है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पतंगबाजी करते हैं. गुरुवार को भी बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं ने पतंगबाजी की. पतंगबाजी के बाद शाम को हर बार की तरह लालटेन उड़ाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया. हजारों की संख्या में लालटेन उड़ाकर पिंक सिटी का आसमान जगमग उठा. जितने उत्साह से लोगों ने पतंगबाजी की उतने ही उत्साह से लोगों ने लालटेन उड़ाकर मकर सक्रांति मनाई.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले आए सामने, 2 की मौत, आंकड़ा पहुंचा 3,14,372

लालटेन को लेकर बच्चों में पिछले कुछ सालों से उत्साह देखा जा रहा है. परकोटे के अलावा बाहरी क्षेत्रों में भी लोगों ने जमकर लालटेन उड़ाई और मकर संक्रांति का लुफ्त उठाया. इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की. हालांकि सरकार की ओर से आतिशबाजी पर रोक लगी हुई है, लेकिन कुछ जगहों पर लोगों ने आतिशबाजी की. सुबह बादल छाए रहने से पतंगबाजी में थोड़ी मायूसी जरूर हुई, लेकिन इसके बाद जमकर पतंगबाजी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details