जयपुर. पिंकसिटी जयपुर में गुरुवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर पतंगबाजी की. अलसुबह से शुरू हुआ पतंगबाजी का दौर शाम तक चला. शाम ढलते ही लोगों ने हर साल की तरह लालटेन उड़ाई, जिससे आसमान लालटेन जगमग उठा. पिंकसिटी जयपुर की पतंगबाजी देश और दुनिया में प्रसिद्ध है और इस पतंगबाजी को देखने के लिए बाहर से पर्यटक भी काफी संख्या में आते हैं, लेकिन इस बार कोविड का असर पतंगबाजी पर देखने को मिला.
कोविड के असर के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई. लोगों ने दिन भर पतंगबाजी की. मकर सक्रांति ऐसा पर्व है, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पतंगबाजी करते हैं. गुरुवार को भी बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं ने पतंगबाजी की. पतंगबाजी के बाद शाम को हर बार की तरह लालटेन उड़ाकर मकर सक्रांति का पर्व मनाया. हजारों की संख्या में लालटेन उड़ाकर पिंक सिटी का आसमान जगमग उठा. जितने उत्साह से लोगों ने पतंगबाजी की उतने ही उत्साह से लोगों ने लालटेन उड़ाकर मकर सक्रांति मनाई.