जयपुर.मकर संक्रांति से एक दिन पहले बुधवार को जयपुर शहर भाजपा ने शहर के विभिन्न कच्ची बस्ती इलाकों और अनाथालय में पहुंचकर लोगों को निशुल्क पतंग-मांझा और तिल से बने व्यंजनों का वितरण किया. इसके लिए शहर भाजपा ने एक अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने की.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शहर भाजपा की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि अब भाजपा के विचारधारा की पतंग और भी ऊपर तक और जन-जन तक पहुंचेगी. पूनिया ने कहा कि जयपुर में मकर सक्रांति पर्व के दौरान पतंगबाजी का विशेष महत्व होता है, लेकिन इस पतंगबाजी को कोरोना के रोकथाम से जुड़े संदेश के साथ आगे बढ़ाए जाने की यह पहल सराहनीय है. इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी.