जयपुर.राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी फल-फूल रही है. तस्करी का मॉड्यूल किस तरह से काम करता है और कौन-कौन लोग इस रैकेट में शामिल हैं इसकी जानकारी जुटाकर पुलिस कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी है. डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के सुपर विजन में कमिश्नरेट स्पेशल टीमें कई राज्यों में दबिश देने गई हैं.
मुहाना में 'गोदाम' पर छापा मारा तो...
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक गोदाम से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में ले जाकर एक लोडिंग वाहन में लोड की जा रही थी. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. उससे मिली जानकारी के आधार पर अजमेर के रामगंज इलाके में दबिश दी. वहां से भी नशीली दवाइयों की खेप बरामद की गई. नशीली दवाइयों की तस्करी के मॉड्यूल के बारे में जानकारी जुटाई गई तो यह बात सामने आई की एक अंतर्राज्यीय नेटवर्क देश के अलग-अलग राज्यों से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा है. जिन जगहों पर इन प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का प्रोडक्शन किया जा रहा है उसके बारे में भी जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-अजमेर: साढ़े पांच करोड़ रुपए की नशीली दवा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
स्मैक वाले अब ले रहे नशीली दवाएं