राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 232 आरपीएस अधिकारियों के तबादले - 232 rps transfers in rajasthan

गहलोत सरकार ने पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर 232 आरपीएस (232 rps transfers in rajasthan) अफसरों के तबादले कर दिए है. राज्य सरकार ने लंबे समय से जिलों में एक दर्जन से अधिक अफसरों को इधर से उधर कर दिया.

पुलिस मुख्यालय जयपुर

By

Published : Dec 17, 2021, 9:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए पूरे प्रदेश में 232 आरपीएस अधिकारियों (Major reshuffle in Rajasthan Police 232 RPS transferred) के तबादले किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एमएल लाठर ने आरपीएस अधिकारियों के जम्बो तबादला सूची जारी की है.

पुलिस मुख्यालय से तबादला सूची जारी करते हुए राजेश सिंह को सहायक कमांडेंट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर, नगेंद्र कुमार को सीओ बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़, अरुण कुमार को सीओ भवानी मंडी जिला झालावाड़, कैलाश कुमार को सीओ मावली जिला उदयपुर, नातिष जाखड़ को सीओ लाखेरी जिला बूंदी, गिर्राज प्रसाद मीणा को सीओ कैलादेवी जिला करौली, सज्जन सिंह को सीओ हिंडोली जिला बूंदी, रूद्र प्रकाश शर्मा को सीओ निवाई जिला टोंक, भवानी सिंह को सीओ नोखा जिला बीकानेर, मंगलेश चुंडावत को सीओ ग्रामीण जिला पाली, अनु विश्नोई को सीओ रायसिंहनगर जिला श्रीगंगानगर, योगेंद्र शर्मा को सीओ माउंट आबू जिला सिरोही, करण सिंह को सीओ शाहपुरा जिला भीलवाड़ा, मुनेश कुमार को सीओ गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर और जेठू सिंह को सीओ पिंडवाड़ा जिला सिरोही लगाया गया है.

पढ़ें- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 66 RPS के हुए तबादले

इसी प्रकार से हर्षित शर्मा को सहायक कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमेर, अनीता मीणा को उपपुलिस अधीक्षक यातायात जिला भरतपुर, प्रियंका वैष्णव को सहायक कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर, प्रतीक मिल को सीओ संगरिया जिला हनुमानगढ़, हंसराज बैरवा को सीओ भीलवाड़ा शहर, पीयूष कविया को एसीपी हेडक्वार्टर जोधपुर आयुक्तालय, नेपाराम भाकर को सीओ आसपुर जिला डूंगरपुर, मृत्युंजय मिश्रा को सीओ बानसूर जिला अलवर, रामकरण सिंह को सीओ फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण, इंदू लोधी को सीओ पीपलू जिला टोंक, पूनम चौहान को सीओ रावतसर जिला हनुमानगढ़, गरिमा जिंदल को सहायक कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी दिल्ली, रोहित सांखला को सहायक कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, राजेंद्र कुमार को उपपुलिस अधीक्षक यातायात जिला अजमेर, अनिल सारण को सीओ पाली जिला पाली, शंकर लाल मीणा को सीओ केशोरायपाटन जिला बूंदी, शिप्रा राजावत को सीओ भदेसर जिला चित्तौड़गढ़, अंशु जैन को एसीपी यातायात जोधपुर आयुक्तालय, रितेश कुमार को सहायक कमांडेंट 11 वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, जयप्रकाश अटल को एसीपी बोरानाडा जोधपुर पुलिस और ओमप्रकाश सरवाग को सीओ पीपलखूट जिला प्रतापगढ़ लगाया गया है. इसी प्रकार से पूरे प्रदेश में अनेक एसीपी, उपपुलिस अधीक्षक व सहायक कमांडेंट के पदों पर आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details