मानसा/जयपुर.मानसा के समीप गांव नरिंद्रपुरा के पास रेल लाइन दो फीट तक टूटने के बावजूद चालक की सूझबूझ से डिब्रूगढ़ से चलकर लालगढ़ को जा रही अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गई. इस दौरान किसी भी प्रकार से जान माल का नुकसान नहीं हुआ. रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. रेलवे की टेक्निकल स्टॉफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर रेल लाइन की मरम्मत के बाद गाड़ी को आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया और रेल लाइन टूटने की जांच शुरू कर दी.
डिब्रूगढ़ (असम) से चलकर लालगढ़ (राजस्थान) को जा रही अवध असम एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 05909 मानसा के समीप गांव नरिंद्रपुरा से मानसा की तरफ बढ़ी तो डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ड्राइवर ने रेल लाइन में गड़बड़ी की आशंका होने पर ट्रेन रोक दिया. ड्राइवर के देखने पर पता चला कि रेल लाइन का दो फीट का टुकड़ा गाड़ी के इंजन के गुजर जाने से टूट गया था. मौके पर पहुंचे रेलवे की टेक्निकल टीम के अधिकारी वरिंदर कुमार ने बताया कि यहां रेलवे ट्रैक फ्रैक्चर हो गया है, जिस पर ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोक लिया है और कोई खतरे की बात नहीं है. थोड़ी देर के बाद मरम्मत करके गाड़ी रवाना कर देंगे.