राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देर रात जयपुर पहुंचा मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर, गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक - मेजर फैजुउल्लाह की मौत

मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर बुधवार को देर रात तिरंगे में लिपटा हुआ राजधानी जयपुर पहुंचा. यहां जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में मेजर को सुपुर्द ए खाक किया गया.

major faizullah khan died, jaipur news
देर रात जयपुर पहुंचा मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर

By

Published : Jan 21, 2021, 12:13 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 1:26 AM IST

जयपुर. 60 घंटे के लंबे इंतजार के बाद में प्रदेश की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखने वाले मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर बुधवार को देर रात तिरंगे में लिपटा हुआ राजधानी जयपुर पहुंचा. यहां जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में मेजर को सुपुर्द ए खाक किया गया. देर रात 12:30 बजे के करीब जैसे ही पार्थिव शरीर राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान पहुंचा, तो परिवार के लोग गमगीन हो गए और मेजर को नम आंखों से विदाई देते हुए नमाजे जनाजा पढ़ी गई. वहीं सुपुर्द ए खाक करने के बाद मेजर के लिए खास दुआ का आयोजन भी किया गया. इस दौरान मेजर के पिता आरिफउल्लाह खान, चाचा शफीक उल्लाह खान सहित परिवार लोग मौजूद रहे.

देर रात जयपुर पहुंचा मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर

प्रदेश की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखने वाले मेजर फैजुउल्लाह की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मेजर को दिल्ली के रास्ते से जयपुर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते बंद होने की वजह से उनको अब सीकर के रास्ते जयपुर लाया जा रहा है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके पार्थिव शरीर को जयपुर पहुंचने में काफी समय लग सकता है. जयपुर के घाटगेट कब्रिस्तान में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना मिलने पर उनके परिजन कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें-जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल

बता दें कि मेजर फैजुउल्लाह खान राजधानी जयपुर के घाट गेट के नवाब का चौराहा स्थित वशी मंजिल से ताल्लुक रखा करते थे. दो भाइयों में बड़े भाई फैज खुद मेजर थे और छोटे भाई राजधानी जयपुर में आर्मी कैप्टन है. वहीं पिता सरकारी बैंक के अहम ओहदे से सेवानिवृत्त हुए हैं. परिजनों के मुताबिक मेजर फैजुल्लाह का पुश्तैनी मकान जयपुर के घाट गेट में है. वहीं अभी हाल ही में वह वैशाली नगर में मकान में रह रहे थे.

Last Updated : Jan 21, 2021, 1:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details