जयपुर. 60 घंटे के लंबे इंतजार के बाद में प्रदेश की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखने वाले मेजर फैजुउल्लाह का पार्थिव शरीर बुधवार को देर रात तिरंगे में लिपटा हुआ राजधानी जयपुर पहुंचा. यहां जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में मेजर को सुपुर्द ए खाक किया गया. देर रात 12:30 बजे के करीब जैसे ही पार्थिव शरीर राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान पहुंचा, तो परिवार के लोग गमगीन हो गए और मेजर को नम आंखों से विदाई देते हुए नमाजे जनाजा पढ़ी गई. वहीं सुपुर्द ए खाक करने के बाद मेजर के लिए खास दुआ का आयोजन भी किया गया. इस दौरान मेजर के पिता आरिफउल्लाह खान, चाचा शफीक उल्लाह खान सहित परिवार लोग मौजूद रहे.
प्रदेश की राजधानी जयपुर से ताल्लुक रखने वाले मेजर फैजुउल्लाह की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मेजर को दिल्ली के रास्ते से जयपुर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते बंद होने की वजह से उनको अब सीकर के रास्ते जयपुर लाया जा रहा है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके पार्थिव शरीर को जयपुर पहुंचने में काफी समय लग सकता है. जयपुर के घाटगेट कब्रिस्तान में पार्थिव शरीर पहुंचने की सूचना मिलने पर उनके परिजन कब्रिस्तान पहुंच चुके हैं.