जयपुर. जहां एक ओर विश्व भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एसीबी के ही उप अधीक्षक को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं बारां जिला कलेक्टर के पीए को भी 1 लाख 40 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है. इस पर राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर को एपीओ किया है.
बारां रिश्वतखोरी मामला, पीए गिरफ्तार और जिला कलेक्टर एपीओ
कोटा एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बारां जिला कलेक्टर के निजी सहायक महावीर नागर को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद कार्मिक विभाग ने बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को एपीओ कर दिया है. इंद्र सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ओएसडी रहे हैं.