राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

International Anti Corruption Day पर राजस्थान ACB ने कसा घूसखोरों पर शिकंजा, ये बड़े मामले किए उजागर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

विश्व भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के मौके पर एक ओर एसीबी कृतज्ञता दिवस मना रही है. वहीं दूसरी ओर एसीबी ने अलग-अलग जगहों में कार्रवाई करते हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

Action of Rajasthan ACB, Anti Corruption Day
राजस्थान में भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर

By

Published : Dec 10, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:09 AM IST

जयपुर. जहां एक ओर विश्व भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एसीबी के ही उप अधीक्षक को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. वहीं बारां जिला कलेक्टर के पीए को भी 1 लाख 40 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया है. इस पर राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर को एपीओ किया है.

बारां रिश्वतखोरी मामला, पीए गिरफ्तार और जिला कलेक्टर एपीओ

कोटा एसीबी ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए बारां जिला कलेक्टर के निजी सहायक महावीर नागर को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की कार्रवाई के बाद कार्मिक विभाग ने बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव को एपीओ कर दिया है. इंद्र सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के ओएसडी रहे हैं.

रिश्वतखोरी मामले में एसीबी अधिकारी गिरफ्तार

राजस्थान एसीबी की स्पेशल टीम ने एसीबी के सवाई माधोपुर प्रभारी उप अधीक्षक भैरूलाल मीणा और जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद को गिरफ्तार किया है. भैरूलाल मीणा के खिलाफ कई दिनों से मासिक बंधी लेने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद बुधवार को एसीबी ने भैरूलाल को महेश चंद से 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

लाइनमैन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बानसूर में अलवर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घूसखोर विधुत लाइनमैन सुनील कुमार को 28 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रैप किया है. आरोपी ने यह राशि विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने के एवज में मांगी थी.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details