राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव : राजस्थान में 103 IAS के तबादले, राजीव स्वरूप नए मुख्य सचिव - etv bharat news

गहलोत सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने प्रदेश के 103 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव स्वरूप अब प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे. जबकि इससे पहले मुख्य सचिव का जिम्मा देख रहे डीबी गुप्ता को पद विहीन रखा गया है.

जयपुर नगर निगम  शिक्षा विभाग राजस्थान  IAS transfer  jaipur news  major administrative reshuffle in rajasthan  103-ias-transfers  rajiv swaroop new chief secretary
राजस्थान में 103 IAS के तबादले

By

Published : Jul 3, 2020, 3:23 AM IST

Updated : Jul 3, 2020, 10:03 AM IST

जयपुर.गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात आईएएस की जंबो तबादला सूची जारी कर प्रशासनिक महकमे में बड़े बदलाव किए हैं. कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने 103 आईएएस अफसरों के तबादले किए. सूची में 3 एसीएस, 5 संभागीय आयुक्त, और 15 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. अब तक जयपुर विकास प्राधिकरण में आयुक्त का काम देख रहे टी रविकांत को वित्त विभाग में शासन सचिव लगाते हुए, उनके स्थान पर गौरव गोयल को जेडीसी बनाया गया है.

इससे पहले गौरव गोयल जयपुर पेट्रोलियम निदेशक और खान एवं भूविज्ञान विभाग के निदेशक के तौर पर कार्यरत थे. जबकि इनके साथ जेडीए सचिव के तौर पर आलोक रंजन कार्य करेंगे.

(सूची- 4) राजस्थान में 103 IAS के तबादले

वहीं हाल ही में जयपुर को दो नगर निगमों में विभाजित कर ग्रेटर नगर निगम का आयुक्त विजय पाल सिंह, जबकि हेरिटेज नगर निगम का आयुक्त अरुण गर्ग को बनाया गया था. लेकिन अब ग्रेटर नगर निगम में दिनेश कुमार यादव, जबकि हेरिटेज नगर निगम में लोकबंधु आयुक्त का जिम्मा संभालेंगे.

यह भी पढ़ेंःRajasthan University के Exam 15 जुलाई से, टाइम टेबल जारी

लोकबंधु के पास इसके अलावा स्मार्ट सिटी का चार्ज बरकरार रखा गया हैय. साथ ही भवानी सिंह देथा स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव बने रहेंगे. उनके पास जो अतिरिक्त चार्ज थे, वो अन्य अधिकारी को सौंपे गए हैं. जबकि डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह राठौड़ को कोटा जिला कलेक्टर लगाया गया है. उनकी जगह दीपक नंदी को डीएलबी का डायरेक्टर बनाया गया है.

वहीं जयपुर मेट्रो का काम देख रहे डॉ. समित शर्मा को जोधपुर संभागीय आयुक्त बनाया गया है. ऐसे में अब यूडीएच प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ही अपने पद के साथ-साथ जयपुर मेट्रो सीएमडी का कार्यभार भी संभालेंगे.

उधर, शिक्षा विभाग में बाबूलाल मीणा राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान एवं अतिरिक्त आयुक्त राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है. वहीं प्रदीप कुमार बोरड़ को संस्कृत शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया है और संदेश नायक कॉलेज शिक्षा विभाग के निदेशक होंगे.

Last Updated : Jul 3, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details