राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार का कहर : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए 3 वाहन - highway accident in jaipur

राजधानी में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला. जहां 3 वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसका कारण ट्रक की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. जानें क्या है पूरा मामला...

jaipur delhi highway accident
jaipur delhi highway accident

By

Published : Nov 11, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर. शाहपुरा के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली हाईवे (Jaipur Delhi Highway) स्थित नवलपुरा मोड़ के पास बीती रात 3 वाहन आपस में टकरा गए. हादसा इतना भयंकर था कि आगे चल रही एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि एक टेम्पो टक्कर के बाद पलट गया. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Fuel Price In Rajasthan: बंद होने की कगार पर पेट्रोल पंप, पड़ोसी राज्यों से भरवा रहे हैं लोग पेट्रोल-डीजल

पुलिस ने सुचारू करवाया यातायात

बताया जा रहा है कि तेज़ गति से आ रहे ट्रेलर ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी जो टेम्पो से जा टकराई. हादसे में कार सवार 3 लोग फंस गए. इस दौरान हाईवे पर जाम भी लग गया. वहीं हादसे की सूचना पर मनोहरपुर पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवा यातायात सुचारू करवाया.

jaipur delhi highway accident

यह भी पढ़ें- Rape Case in Jaipur: कहीं अगवा तो कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

बताया जा रहा है कि झोटवाड़ा निवासी रवि जांगिड़ सन फार्मा में कर्मचारी हैं. वो कोटपूतली में कम्पनी का काम खत्म कर कार से वापस जयपुर जा रहे थे. मनोहरपुर के रामकिशोर धर्मकांटे के पास पहुंचने पर पीछे से एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी जद में आगे चल रहा एक टेम्पो भी आ गया. इस टक्कर से टेम्पो सड़क पर पलट गया. इससे हाईवे पर जाम लग गया और वाहनों की कतार लग गई. बाद में चौकी प्रभारी धर्मवीर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details