जयपुर.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव 14 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने 21 सूत्रीय मांगें सरकार के सामने रखी थी, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक वार्ता के लिए कोई न्योता नहीं मिला है.
तबीयत खराब होने के बाद उपेन यादव को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उन्होंने उपचार लेना भी बंद कर दिया. उपेन यादव के समर्थकों ने रविवार सुबह से ही ट्विटर पर अभियान चलाया हुआ है. उपेन यादव के समर्थन में चल रहे 'मैं भी उपेन यादव' अभियान पूरे देश में ट्रेंड कर रहा है. प्रदेश के बेरोजगार युवा उपेन को समर्थन देने के लिए इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इसी का नतीजा है कि अब तक उपेन यादव के समर्थन में साढ़े 26 हजार से ज्यादा ट्वीट कर चुके है.