जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में एक नौकरानी ने मालिक के घर पर सफाई का काम करते हुए लॉकर में से 8.75 लाख रुपए चुरा लिया. इस संबंध में रविंद्र नगर निवासी इंद्र कुमार बंसल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें- कोटाः मामले को रफा-दफा करने को लेकर लिए 25 हजार की रिश्वत, हेड कांस्टेबल फरार
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके घर पर काम करने वाली दौसा लालसोट निवासी रेशम मीणा ने लॉकर में से लाखों रुपए की नकदी चुरा ली. पिछले 6 महीने से लॉकर में से रुपए गायब मिलने पर पीड़ित को नौकरानी रेशम मीणा पर शक हुआ. इस संबंध में जब पीड़ित ने रेशम मीणा से पूछताछ की तो उसने किसी भी तरह का कोई रुपए चुराने से साफ इनकार कर दिया.
इसके बावजूद भी लॉकर में से रुपए चोरी होने का सिलसिला नहीं थमने पर पीड़ित ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया. कैमरा लगाने के बाद नौकरानी रेशम मीणा घर में सफाई का काम करते हुए लॉकर में से रुपए निकाल कर अपने कपड़े में छुपाती हुई नजर आई. इस प्रकार से पीड़ित ने नौकरानी रेशम मीणा को लॉकर से रुपए चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और नौकरानी ने अपनी गलती स्वीकार की.
साथ ही पूर्व में चुराए गए सारे रुपए वापस लाने का झांसा देकर नौकरानी पीड़ित के घर से फरार हो गई. इसके बाद पीड़ित ने प्रतापनगर थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी नौकरानी की तलाश करना शुरू कर दिया है.