राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक ओमप्रकाश हुडला को फिर मिली जान से मारने की धमकी, तीन बार आया कॉल - Jaipur Police Commissioner

महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला (MLA Omprakash Hudla) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी (death threats) मिली है. विधायक के पास तीन बार अनजान नंबर से फोन आने की जानकारी सामने आई है. इस बारे में उन्होंने जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) आनंद श्रीवास्तव को जानकारी दी है.

हुडला को मिली जान से मारने की धमकी, Hudla received death threats
हुडला को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 23, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jun 23, 2021, 2:39 PM IST

जयपुर.महवा विधायक ओमप्रकाश हुडला (MLA Omprakash Hudla) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में हुडला ने फोन कर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को जानकारी दी है. यही नहीं हुडला की ओर से जयपुर पुलिस को एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिससे उन्हे फोन किया गया था. फिलहाल पुलिस ने विधायक ओम प्रकाश हुडला की ओर से दिए गए फोन नंबर के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है.

पढ़ें-Y Category Security पाने वाले कौन हैं ओम प्रकाश हुडला...क्या है राजनीतिक हैसियत ?

बता दें कि विधायक ओमप्रकाश हुडला (MLA Omprakash Hudla) को हाल ही में राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की ओर से Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. बीते दिनों विधायक के होटल पर कुछ बदमाशों की ओर से पथराव कर तोड़फोड़ की गई थी, जिस पर विधायक ने शराब माफियाओं की ओर से पथराव कर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. इस घटनाक्रम के बाद विधायक ने सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद सरकार की ओर से विधायक को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक हुडला को एक अज्ञात नंबर से तीन बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद विधायक की तरफ से जयपुर पुलिस को फोन नंबर देकर जांच करने की मांग की गई है. जयपुर पुलिस (Jaipur Police) की आईटी सेल फोन नंबर के आधार पर जांच करने में जुट गई है.

पढ़ें-दौसा में विधायक हुडला के होटल पर पथराव, सांसद किरोड़ी के समर्थकों पर लगा आरोप

वहीं विधायक हुडला ने धमकी के पीछे शराब माफियाओं का हाथ होने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद विधायक हुडला ने अनेक गांव में दौरा कर निर्धारित समय के बाद भी बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों को लताड़ लगाई थी. पूर्व में भी शराब माफियाओं की तरफ से विधायक हुडला को अनेकों बार धमकी दी जा चुकी है और इस बार भी शराब माफियाओं की ओर से ही धमकी दिए जाने की आशंका जताई जा रही है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details