जयपुर.कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के हालात हैं. हर कोई अपने घरों में रहकर इस कोरोनावायरस से लड़ने में अपनी भूमिका निभा रहा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो घरों में रहकर भी कुछ ऐसा करते हैं. जो पूरे समाज के लिए मिसाल बनता है. हम बात कर रहे हैं चोमू के महेश्वरी परिवार की जिसमें महिला-पुरूष मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं.
हर दिन तैयार करते हैं 200-300 मास्क
यह परिवार हर दिन करीब 250 से 300 कपड़े के मास्क तैयार करता है. जिन्हें जरूरतमंदों को बांट दिया जाता है. ना केवल चौमू बल्कि आसपास के गांव में भी यह मास्क फ्री में बांटे जा रहे हैं. जिसमें वह पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो नाकाबंदी में लगे हैं, तो शेल्टर होम में आए उन प्रवासी मजदूरों तक भी यह मास्क पहुंचाए जा रहे हैं. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके.
इस परिवार लोग रोजाना करीब 6 घंटे तक मास्क बनाने का काम करते हैं. जिन्हें इसी परिवार के पुरुष कीबोर्ड संस्थान के साथ मिलकर पूरे चौमूं कस्बे में बांट रहे हैं, तो इसके साथ ही अब यह मास्क आस-पास के गांव में भी वितरित किए जाएंगे.