राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विप्र बोर्ड के पहले अध्यक्ष बने महेश शर्मा, बोले- कांग्रेस से दूर हुए ब्राह्मण समाज को अपने काम के जरिए पार्टी से जोड़ूंगा - Jaipur latest news

विप्र कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया गया है और महेश शर्मा को बोर्ड का पहला अध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने सरकार बनने पर इस बोर्ड का गठन कर अपना वादा पूरा किया है और अब इसके जरिए ब्राह्मण समाज (Mahesh Sharma talked about connecting Brahmin society) के लिए शिक्षा, सामाजिक उत्थान और आर्थिक उन्नति के लिए काम कर समाज के लोगों को फिर से पार्टी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

Mahesh Sharma became the first chairman of Vipra board
विप्र बोर्ड के पहले अध्यक्ष बने महेश शर्मा

By

Published : Feb 12, 2022, 8:40 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 11:04 PM IST

जयपुर.कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनाव घोषणापत्र में विप्र कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया था. हालांकि वादा पूरा करने में 3 साल से ज्यादा का समय लग गया लेकिन कांग्रेस ने विप्र कल्याण बोर्ड का गठन कर दिया है. उसके अध्यक्ष के तौर पर राजस्थान कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री महेश शर्मा को इसका पहला अध्यक्ष (Mahesh Sharma became the first chairman of Vipra board) भी बना दिया. अब राजस्थान में देवनारायण बोर्ड के बाद विप्र कल्याण बोर्ड ऐसा दूसरा बोर्ड होगा जो किसी जाति विशेष के उत्थान के लिए काम करता दिखेगा.

विप्र कल्याण बोर्ड के पहले अध्यक्ष महेश शर्मा ने कहा कि 2018 के चुनावी मेनिफेस्टो में कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा की थी जिसके बाद पार्टी ने सरकार बनने पर इसे इंप्लीमेंट भी किया. अब इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है. उसके अनुसार ही हम काम करेंगे और ब्राह्मण समाज (Mahesh Sharma talked about connecting Brahmin society) के लिए शिक्षा, सामाजिक उत्थान और आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में काम करते हुए ब्राह्मण समाज की जो सामाजिक कुरीतियां हैं, उन्हें दूर करने की रूपरेखा बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा.

विप्र बोर्ड के पहले अध्यक्ष बने महेश शर्मा

पढ़ें.ड्रेस कोड है तो पहनना जरूरी...यदि नहीं है तो बालिकाओं की शिक्षा जरूरी न कि लिबास: रेहाना रियाज

ब्राह्मण समाज बहकावे में आकर हुआ था कांग्रेस से दूर, अब फिर होगा साथ
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री महेश शर्मा को विप्र कल्याण बोर्ड का पहला अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि ब्राह्मण समाज पिछले कुछ सालों में किसी न किसी कारण से कांग्रेस पार्टी से दूर हो गया है. ऐसे में मेरी पहली व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि ब्राह्मण समाज जो कांग्रेस पार्टी से दूर हुआ है उसे वापस पार्टी के करीब लाऊं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और ब्राह्मण समाज के बीच सेतु का काम करते हुए प्रदेश के इस बड़े समूह को काम के जरिये कांग्रेस के साथ जोड़ने का प्रयास करूंगा. इस बोर्ड के जरिए ब्राह्मण समाज के युवाओं को शिक्षित करवाने और रोजगार दिलवाने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें.कोर्ट में विचाराधीन मामलों पर सदन में नहीं हो सकती चर्चा, CBI को नहीं सौंपी जाएगी रीट पेपर लीक मामले की जांच: बीडी कल्ला

उन्होंने कहा कि जब से विप्र कल्याण बोर्ड बनने की घोषणा हुई है समाज में उत्साह बढ़ गया है. ऐसे में अब हमें समाज के उत्थान के काम के लिए जुट जाना होगा. महेश शर्मा ने कहा कि अब बोर्ड का गठन भी हो चुका है और अध्यक्ष की नियुक्ति भी तो अब काम भी शुरू कर देंगे और सामाजिक संगठनों के ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात कर उनके सुझाव भी लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं खुद पूरे राजस्थान का दौरा करूंगा और इस समाज के लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा.

Last Updated : Feb 12, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details