जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह आग्रह किया है कि सफाईकर्मी प्रदेश के कोरोना वॉरियर के तौर पर काम कर रहे हैं, उन सफाई कर्मियों का भी स्वास्थ्य कर्मियों की तरह 50 लाख का बीमा करवाया जाए, जो स्थानीय निकायों में स्वास्थ्य शाखा में सफाई का काम कर रहे हैं.
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि उन्हें संयुक्त बाल्मीकि और सफाई श्रमिक संघ से पत्र मिला है. जिसमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तरह उन्हें भी 50 लाख का बीमा देने की मांग की है. जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि प्रदेश में जिस तरीके से कोविड-19 कोरोनावायरस की समस्या से हर कोई जूझ रहा है और काफी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से पीड़ित हो गए हैं.