राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के समर्थकों की पुलिस से धक्का मुक्की, एक सब इंस्पेक्टर सस्पेंड - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

राजधानी जयपुर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के जन्मदिन पर फल बांटने पहुंचे उनके समर्थकों की पुलिस से धक्का मुक्की हो गई, जिसमें कांग्रेस नेता अरूण शर्मा के सिर में गंभीर चोट आ गई. मामले की जानकारी मिलने पर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख सुभाष चौके के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

Rohit Joshi supporters clash with police
महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी के समर्थकों की पुलिस से हुई धक्का मुक्की

By

Published : Aug 27, 2022, 9:22 AM IST

जयपुर.राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में शुक्रवार को कंवर नगर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतदान के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. जब मंत्री महेश जोशी पुत्र रोहित जोशी के जन्मदिन पर समर्थक फल बांटने पहुंच गए. महाविद्यालय के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को मतदान होने का हवाला देकर कॉलेज में अंदर प्रवेश देने इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर समर्थक और पुलिस में कहासुनी हो (Rohit Joshi supporters clash with police) गई.

इस दौरान हुई धक्का-मुक्की के दौरान कांग्रेस नेता अरूण शर्मा नीचे गिर गए. घटना में अरूण शर्मा के सिर में गंभीर चोट लगी. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद में समर्थकों ने महाविद्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से अभद्रता व धक्का मुक्की करने की शिकायत आला अधिकारियों से की.

सुभाष चौक थाने के उप निरीक्षक निलंबित: शिकायत मिलने पर डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने महाविद्यालय के गेट पर तैनात सुभाष चौक थाने के उप निरीक्षक इमरत को देर रात निलंबित कर दिया. डीसीपी देशमुख ने बताया कि फल बांटने के लिए महाविद्यालय में कुछ लोग प्रवेश कर रहे थे. पुलिस ने दो बार उन्हें रोका लेकिन वो लोग नहीं माने. इसको लेकर पुलिस व प्रवेश करने वालों में धक्का मुक्की हो गई. जिसमें एक व्यक्ति के सिर में चोट लगी. मामले की जांच एसीपी आमेर को दी गई है और जांच पूरी होने तक उप निरीक्षक को निलंबित किया गया है.

पढ़ें:Rohit Joshi Case: महिला एवं बाल विकास मंत्री बोलीं- महेश जोशी ने नहीं छिपा रखा बेटे को

वायरल हो रहा रोहित जोशी का पोस्टर: शुक्रवार को मंत्री महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी का जन्म दिन था और इस अवसर पर रोहित जोशी के समर्थकों ने जयपुर में विभिन्न स्थानों पर रोहित जोशी को बधाई देते हुए उसके पोस्टर लगवाए. इस दौरान कई स्थानों पर लगे हुए पोस्टर पर छपी रोहित जोशी की फोटो पर अज्ञात लोगों की ओर से कालिख पोत दी गई. रोहित जोशी के कालिख पोते हुए पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. हालांकि इसे लेकर अब तक पुलिस में किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह पूर्व रोहित जोशी पर एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसकी जांच चल रही है और रोहित से भी प्रकरण को लेकर पूछताछ हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details